जयपुरमौसम

राजस्थान को भारी बरसात से मिलने जा रही है कुछ राहत

मौसम ने राजस्थान में करीब 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग ने आज फोरकास्ट दिया है कि 14-17 सितंबर के दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम ने राजस्थान में करीब 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मानसून की बारिश अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रही है। जल्द ही राजस्थान से मानसून अलविदा कर देगा। मौसम विभाग ने फोरकास्ट दिया है कि 13 सितंबर से राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी तथा उत्तर पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
14-17 सितंबर के दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतरू शुष्क रहने व केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
24 घंटे में इन 3 संभाग अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन आज दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंच चुका है। इसके आगामी 24 घंटे में लगभग उत्तर (छछम्) की ओर बढ़ने व कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर (ॅडस्) बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटे में भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं भारी अति भारी बारिश व अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बारिश ने 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
राजस्थान में मानसून सीजन 2024 में बारिश ने 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ एक नया रिकार्ड बनाया है। इस बार राजस्थान में अब तक 664 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य से 61 प्रतिशत अधिक है। आकंड़ों को खगालने के बाद पता चला कि साल 1975 में मानसून सीजन में 665 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
भरतपुर में अब मंगलवार को खुलेंगे स्कूल
राजस्थान के भरतपुर जिले में लगातार भारी वर्षा को देखते हुए 1 एक से 12 तक के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर डॉ। अमित यादव की तरफ से जारी आदेश के अनुसार गुरुवार व शनिवार, 14 सितंबर को सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में अवकाश घोषित किया है। बरसात की संभावना से जलभराव को देखते हुए जिले में कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों, आंगनबाड़ी में अवकाश रहेगा, शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे।

Related posts

पुलिस से घिरा (surrounded by police) तो इनामी बदमाश (prize crook) ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या (suicide)

admin

पेंशनर्स जीवित प्रमाण पत्र अब 31 मई तक प्रस्तुत कर सकेंगे, तब तक बिना प्रमाण पत्र के ही मिलेगी पेंशन

Clearnews

छोटे बच्चों (young children) का टीकाकरण (vaccination) जल्द शुरू हो, हर आयु वर्ग को लगे बूस्टर डोज (booster dose), केंद्र पर बनाएंगे दबाव: गहलोत (Gehlot)

admin