जयपुर

जयपुर के स्वास्थ्य भवन में रविवार से शुरू होगी ‘चिकित्सा मंत्री हेल्पडेस्क’

प्रदेश में कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा के निर्देश पर रविवार से जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में ‘चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19’ (कंट्रोल रूम) की शुरुआत की जाएगी।

हेल्प डेस्क का प्रभारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, निदेशक (आरसीएच) को बनाया गया है। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति 0141- 2225624 या 2225000 पर फोन कर सकता है। हेल्प डेस्क का संचालन 24 घण्टे (राउण्ड दी क्लॉक) तीन पारियों में किया जाएगा।

जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने बताया कि राज्य में आम नागरिकों को कोविड-19 के कारण आने वाली समस्याओं का शीघ्र निवारण करने के लिए राज्य स्तर पर ‘चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19’ शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत का रजिस्ट्रेशन किया जाकर शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।

Related posts

राजस्थान में जल जीवन मिशन (JJM) के तहत ग्रामीण (villagers) अब किस्तों (installments) में दे सकेंगे जन सहभागिता राशि (public participation money)

admin

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस को जगी उम्मीद… गहलोत का डबल डिजिट का दावा

Clearnews

नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) मामले में एनजीटी (NGT) के निर्देशों पर कार्रवाई क्या बंद कमरों में होगी? 4 सप्ताह में हाईपॉवर कमेटी को पेश करनी है एनजीटी में रिपोर्ट, 3 सप्ताह गुजरने के बावजूद अभी तक नहीं किया नाहरगढ़ का दौरा, परिवादी (complainant) ने व्यक्तिगत सुनवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

admin