बेंगलुरूराजनीति

MUDA घोटाले पर विवाद में नाम आने पर बोले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया..मैं इस्तीफा नहीं दूगा, केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी भी तो जमानत पर हैं पहले वो इस्तीफा दें..

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने को विपक्षी नेताओं द्वारा उनके इस्तीफे की मांग का जवाब दिया। सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग उन्हें MUDA घोटाले में आरोपी बताए जाने के बाद से उठ रही है। सिद्धारमैया ने दो टूक शब्दों में कहा कि वे इस्तीफा नहीं देंगे। इसके विपरीत उन्होंने और बीजेपी पर ‘ऑपरेशन लोटस’ के जरिए कर्नाटक राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कई अन्य राजनेता, जिनमें जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी भी शामिल हैं, जो नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री हैं, “जमानत पर हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।”
पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सिद्धारमैया से इस्तीफा देने की मांग की, यह दावा करते हुए कि “सही जांच” के लिए यह आवश्यक है। बोम्मई ने कहा, “इस पृष्ठभूमि में सही जांच सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान सरकार को लोकायुक्त को पूरी स्वतंत्रता देनी चाहिए, और इसके लिए मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।”
बीजेपी नेता सीटी रवि ने भी सिद्धारमैया को याद दिलाया कि जब येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, तब सिद्धारमैया ने उनसे इस्तीफा मांगा था। रवि ने कहा, “सिद्धारमैया ने भी कहा था कि येदियुरप्पा को इस्तीफा देना चाहिए… अब सिद्धारमैया को इस्तीफा देना चाहिए। उस समय आपने येदियुरप्पा को इस्तीफा देने का सुझाव दिया था… अब आपके पास भी और कोई विकल्प नहीं है। आपको इस्तीफा देना चाहिए।”
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक बड़ा झटका तब लगा जब गुरुवार को एक विशेष अदालत ने लोकायुक्त पुलिस को कथित MUDA घोटाले की जांच करने का आदेश दिया, जिसमें मुख्यमंत्री पर उनकी पत्नी पार्वती को 14 मुआवजा साइटें अवैध रूप से आवंटित करने का आरोप है। लोकायुक्त पुलिस को अपनी रिपोर्ट तीन महीने के भीतर सौंपने के लिए कहा गया है।

Related posts

देश के 49 शहरों में सोमवार को बंद रहेंगे बैंक..

Clearnews

सचिन पायलट के बर्थ-डे पर इस बार जयपुर में जलसा नहीं

Clearnews

राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाएं पूरे देश में चर्चा का विषय.. जालोर दौरे पर बोले सीएम गहलोत और किया 296 करोड़ रुपए के विकास कार्याें का किया शिलान्यास-लोकार्पण

Clearnews