अलवरपुलिस प्रशासन

एसपी मैत्रेयी की जासूसी करने की कोशिश में सात पुलिसकर्मी निलंबित

राजस्थान के भिवाड़ी जिले के साइबर सेल में तैनात सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी) ज्येष्ठ मैत्रेयी की लोकेशन को अवैध तरीके से ट्रैक किया था। मामले से जुड़े लोगों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी ज्येष्ठ मैत्रेयी के आरोपों की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
निलंबित अधिकारियों में साइबर सेल के प्रमुख उप-निरीक्षक श्रवण जोशी भी शामिल हैं। इसके अलावा हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार और कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहिताश को भी निलंबित कर दिया गया है।
ज्येष्ठ मैत्रेयी मध्य प्रदेश के गुना जिले से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और 2018 में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उदयपुर के गिरवा सर्कल में सहायक एसपी के रूप में कार्यभार संभाला था। इसके बाद उन्हें भीलवाड़ा की एसपी नियुक्त किया गया और फिर जयपुर में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अपराध शाखा के पद पर भी सेवा दी।

Related posts

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ‘फर्जी ई-चालानों’ से बचने के लिए एडवाइजरी, वैध और अवैध एसएमएस की पहचान के बाद ही करें ऑनलाइन भुगतान

Clearnews

राजस्थान विश्वविद्यालय में शुरू होगा माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स

admin

राज्य के 20वें जिले को मिली कोरोना जांच की अनुमति

admin