दिल्लीप्रशासन

नये मिसाइल परीक्षण केंद्र की स्थापना को मंजूरी

भारत सरकार ने देश की सुरक्षा को और भी मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए आंध्र प्रदेश के नागायालंका में नया मिसाइल परीक्षण केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। इस केंद्र पर नई पीढ़ी की मिसाइलों का परीक्षण किया जाएगा, जिसमें अपडेटेड एंटी-एयर और एंटी-टैंक मिसाइलें शामिल हैं। इन परीक्षणों से भारत की रक्षा प्रणाली और भी सुदृढ़ होगी।
इसके अलावा, सरकार ने हाल ही में नौसेना, सेना और वायुसेना के लिए दो परमाणु पनडुब्बियों के निर्माण और अमेरिका से 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन खरीदने की भी मंजूरी दी है। ये अत्याधुनिक ड्रोन निगरानी और सुरक्षा अभियानों के लिए अत्यधिक सक्षम माने जाते हैं। ये 50,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकते हैं, 442 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकते हैं, और 1850 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने में सक्षम हैं। इसके साथ ही ये ड्रोन 2177 किलोग्राम तक का भार उठाकर सेंसर और हथियार ले जाने में सक्षम हैं, जो इन्हें सैन्य अभियानों के लिए एक बहुमूल्य संसाधन बनाता है।

Related posts

उदयपुर, चित्तौडगढ़, सीकर, जयपुर के पांच मेजर मिनरल ब्लॉकों की भारत सरकार के ई पोर्टल पर 21 जून तक नीलामी… लाइमस्टोन, आयरन ओर, बेसमेटल मेजर मिनरल के ब्लॉक

Clearnews

भारत की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत, पाकिस्तान की जीडीपी से ढाई गुना ज्यादा पैसा है आरबीआई के पास

Clearnews

Clearnews