क्राइम न्यूज़जयपुर

संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी के चार ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापे, दो किलो सोने के आभूषण और 13.70 किलो चांदी के आभूषण सहित करोड़ों की संपत्ति मिली

राजस्थान के उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में शहर के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी के यहां छापेमारी की है, जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि एसीबी ने उदयपुर और भीलवाड़ा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह से जुड़े चार स्थानों पर छापे मारे।
वरिष्ठ एसीबी अधिकारी, डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जयमल सिंह ने अपने और अपने परिवार के नाम पर वैध आय से अधिक चल-अचल संपत्तियाँ भ्रष्ट तरीकों से अर्जित की हैं। जब्त की गई संपत्तियों में उदयपुर के सरदारपुरा योजना में एक घर, एक लग्जरी होटल, माचिंद, खमनोर में पांच आवासीय भूखंड, मदार बड़गांव में एक आवासीय भूखंड, सिसारमा में लगभग ढाई बीघा कृषि भूमि, चार महंगे चार पहिया वाहन, करीब दो किलोग्राम सोने के आभूषण और 13.70 किलोग्राम चांदी के आभूषण शामिल हैं। इसके अलावा जयमल सिंह के पास से 3 लाख रुपये नकद भी मिले हैं।
मेहरड़ा ने बताया कि इसके अलावा 7062.50 वर्ग फुट क्षेत्र में बना चार मंजिला और 26 कमरों वाला एक लग्जरी होटल, माणविलास रिसॉर्ट, भी आरोपी की पत्नी अनुराधा और बेटे हनुत सिंह के नाम पर पंजीकृत पाया गया है। इस होटल में आरोपी द्वारा करोड़ों रुपये का निवेश किया गया है। ”
मेहरड़ा के मुताबिक आरोपी और उनके परिवार के विभिन्न बैंक खातों और बीमा पॉलिसियों में निवेश भी पाया गया है, साथ ही आरोपी और उनकी पत्नी के नाम एक संयुक्त बैंक लॉकर भी मिला है, जिसकी अभी तलाशी ली जानी बाकी है। इसके अलावा, 100 से अधिक महंगी शराब की बोतलें, और कई वन्य जानवरों के नाखून व सींग भी बरामद हुए हैं, जिसके संबंध में संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित कर कानून के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसीबी के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, यह अनुमान है कि जयमल सिंह ने अपने सेवा कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्तियां अर्जित की हैं। इसके अलावा, आरोपी और उनके परिवार के नाम कई बेनामी संपत्तियों में निवेश के सबूत भी मिले हैं, जिनकी विस्तृत जांच की जाएगी।
इस बीच, एसीबी की कई टीमें जयमल सिंह से जुड़े अन्य स्थानों पर भी तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। आगे की जांच जारी है, अधिकारी ने बताया।

Related posts

नए साल से जयपुर के नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh sanctuary) के वन्यजीवों (wild animals) को मिलेगा नया वातावरण

admin

Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी धावकों के साथ मैराथन में लिया हिस्सा

Clearnews

रेगिस्तानी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए ऋण प्राप्ति के हों विशेष प्रयास

admin