जयपुर। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने तय किया है कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए हिन्दू समाज की सामूहिक बैठक प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जाएगी। इसके अलावा यह भी तय किया गया है कि प्रत्येक मंगलवार को किसी भी मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ शुरू किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हाल में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की क्षेत्रीय बैठक जयपुर में आयोजित की गयी। इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात, बिहार और दिल्ली के प्रतिनिधि शामिल हुए। राष्ट्रीय कार्यकरिणी के सचिव आनंद स्वरूप अग्रिहोत्री और राम कुमावत ने बताया कि बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी जी के मुख्य आतिथ्य एवं महिला संयोजक ममता सहगल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उनके अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री कृष्ण मुरारी, जनसंख्या समाधार फाउंडेशन, राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, प्रांत संयोजक पवन शर्मा और राष्ट्रीय सचिव हिमांशु शुक्ला सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस विशिष्ट बैठक में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि जल्दी ही हिन्दू सनातनी कैलेंडर का दिल्ली में लोकार्पण किया जाएगा। यह कैलेण्डर भारत के सभी हिन्दू घरों में उपलब्ध कराया जाएगा। चौधरी ने राजस्थान प्रदेश में चितौड़ प्रान्त, जोधपुर प्रांत और जयपुर प्रांत तीन प्रांत के लिए योजना तैयार करने के अनेक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में हिंदू फ्रंट ऑफ़ इंडिया नाम के संगठन को गठित करने की योजना तेजी पर है। उन्होंने इस संगठन की गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने और जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के आन्दोलन को भी बढ़ाने के लिए सदस्यों को संकल्पबद्ध कराया।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वावधान में इस तरह की क्षेत्रीय बैठकें देश भर में आयोजित की जा रही है। ऐसी ही एक बैठक आज शनिवार, 14 दिसंबर को असम में भी आयोजित हुई है।
की बात कहीं।। बैठक में गुजरात मध्यप्रदेश और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश और केन्द्र के प्रमुख कार्यकर्ता शमिल थे।