मौसम

नये साल पर राजस्थान में ठंड का असर बढ़ा, सुबह छाया रहा घना कोहरा

जयपुर। राजस्थान में सर्दी का असर अब भी जारी है। नए साल की रात कुछ जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई और शीतलहर ने स्थिति और कठिन बना दी। उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर और सीकर में दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। इन क्षेत्रों में दिनभर घना कोहरा और ठंडी हवाएं चलने के कारण ठंडक ने दिन को रात जैसा बना दिया।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो सकता है। 2 जनवरी से मौसम में सुधार की उम्मीद है, जिसके चलते आसमान साफ होगा, धूप निकलेगी और ठंडी हवाओं का प्रभाव कम हो जाएगा।
सीकर और जयपुर में घना कोहरा
सीकर में नए साल की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, जहां विजिबिलिटी केवल 60 मीटर तक सीमित रही। वहीं, जयपुर में कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो गई, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में सक्रिय दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी उत्तर की हवाओं का असर कम होगा। इससे दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी और धूप तेज निकलेगी।
तापमान का हाल
कल राज्य के आठ शहरों में दिन का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। सीकर, अलवर, हनुमानगढ़ और गंगानगर में यह 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। हनुमानगढ़ में 12.3, अलवर में 12.4, सीकर में 12.5 और गंगानगर में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धौलपुर, जयपुर और फतेहपुर में यह 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा।
जयपुर का दिन माउंट आबू से ठंडा
कल जयपुर का दिन माउंट आबू से भी ठंडा रहा। माउंट आबू में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जयपुर में यह 14 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। यह इस सीजन का सबसे ठंडा दिन था। शाम 4 बजे तक सूरज नहीं निकला और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी।
पश्चिमी राजस्थान में राहत
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जैसे क्षेत्रों में धूप खिलने से सर्दी से कुछ राहत मिली। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 26.8, जैसलमेर में 24 और फलौदी में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related posts

राजस्थान को भारी बरसात से मिलने जा रही है कुछ राहत

Clearnews

राजस्थानः मानसून फिर 4 दिनों के लिए सक्रिय, राज्य के 16 जिलों में बरसात के आसार

Clearnews

राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश को लेकर आया अलर्ट

Clearnews