जयपुरमौसम

राजस्थान में न्यू इयर मनाना है ! जान लीजिए मौसम का हाल

2023 जाने वाला है और नया साल 2024 आने वाला है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों ने राजस्थान में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान बनाया है। अगर आपकी भी ऐसी ही योजना है तो पहले जान लीजिए सूबे में मौसम को लेकर क्या अपडेट है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल चुका है।
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बात करें राजस्थान की तो यहां पारा तेजी से नीचे जा रहा। कोहरे और सर्द हवाओं का ऐसा असर छाया है कि लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर आ रहे।
हालांकि, नए साल के जश्न को लेकर सैलानियों के मजे हैं। जिस तरह से मौसम ने करवट बदली है टूरिस्ट के लिए सोने पे सुहागा हो गया। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, उत्तरी हवा के असर की वजह से सूबे में पारा तेजी से नीचे जा रहा। शनिवार को सुबह के समय घना कोहरा और बादल छाए रहे। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, जयपुर समेत कई इलाकों में बारिश को लेकर संभावनाएं बनती दिख रही हैं।
राजस्थान में शीतलहर का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को शीतलहर का असर रहेगा। सुबह में कोहरा लोगों को परेशान करेगा। कई जगहों पर बादल छाए रहने की वजह से धूप के दर्शन मुश्किल ही होंगे। राज्य में शनिवार को सबसे ठंडा माउंट आबू रहा, जहां पारा 2 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह से ही सीकर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और जैसलमेर में हल्के बादल छाए रहे। उधर भरतपुर, अलवर और करौली में कोहरे का असर नजर आएगा। ऐसे में हाइवे पर निकलने वालों को खास सावधानी बरतने की जरुरत होगी।
उत्तरी हवाओं से और गिरेगा पारा
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, उत्तरी हवा की वजह से सोमवार को भी पारा कुछ नीचे जाएगा। हालांकि, आसमान साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी। जयपुर की बात करें तो यहां लोगों बेहद सर्द मौसम का सामना करना पड़ रहा। न्यूनतम पारा 7।7 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह के समय कोहरे से विजिबिलिटी पर भी असर नजर आया। अधिकतम तापमान 22।3 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि, कोहरे के असर बना ही रहा।
बारिश को लेकर मौसम केंद्र का बड़ा अपडेट
बारिश की बात करें तो मौसम विभाग ने जनवरी के पहले हफ्ते में ऐसी स्थिति की संभावना जताई है। मावथ में बरसात की संभावना बन रही, ये फसलों के लिए फायदेमंद होगा। हालांकि, राज्य के दूसरे जिलों में कोहरे का असर बना रहेगा। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि शनिवार और रविवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिन में भी कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है।

Related posts

आरयूएचएस में चार गुना बैड किए जाएंगे हाइफ्लो आक्सीजन युक्त

admin

राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Misra) से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अध्यक्ष (President)वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने की मुलाकात, टी-20 मैच (T20 match) के लिए किया आमंत्रित

admin

राजस्थान के 143 शहरों में 1000 करोड़ के एफएसटीपी लगाए जाएंगे

admin