अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरराजनीतिश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

राज्यसभा चुनावों के लिए तैयारियां पूरी

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए राजस्थान विधानसभा परिसर में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विधायक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कर सकेंगे। मतगणना शाम 5 बजे से होगी।


रिटर्निंग अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि तीन सीटों के लिए 13 मार्च को चार उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए थे। कांग्रेस से के.सी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी व भाजपा से राजेंद्र गहलोत और औंकार सिंह लाखावत के नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को हुई थी, जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाए गए थे।


माथुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इन चुनावों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष सावधानियां बरती गई है। मंगलवार दोपहर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने भी विधानसभा में राज्यसभा चुनावों के लिए मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Related posts

विधायक दल की बैठक में पत्रकारों पर तिलमिलाई वसुंधरा

admin

नारायण दर्शन यात्रा का आयोजन: संतो ने घुमंतु बस्तियों में दिया समरसता का संदेश

Clearnews

21 प्रकार की दिव्यांगता (Differently able) वाले विशेष योग्यजन (special persons) को राजस्थान (Rajasthan) में मिलेगा पेंशन योजना (pension scheme) का लाभ

admin