अजमेरअलवरउदयपुरकोटाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरशिक्षाश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

छात्रावासों-आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की तिथियां बढ़ाई

जयपुर। राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित आवासीय विद्यालयों और राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में वर्ष 2020-21 में प्रवेश की तिथियों को बढ़ा दिया है।

अब प्रवेश के लिए 30 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के एि 15 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।

विभाग के निदेश एवं संयुक्त सचिव द्वारका प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राज्य में संचालित आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में 20 मई से ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ किए गए थे। पूर्व में इसके लिए 18 जून तक तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 जून तय की गई थी। इससे संबंधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।

Related posts

महिला अधिकारिता विभाग में पर्यवेक्षक (Supervisors) के 65 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में 93 नये पद (New Posts) सृजित होंगे

admin

आज 12 नवंबर को मनाई जाएगी शुभ दीपावली.. जानें लक्ष्मी पूजन के सभी मुहूर्त

Clearnews

सियासी रण में विपक्ष को किया बेदम

admin