कारोबारकोरोनाजयपुर

फिर शुरू होगा चांदपोल बाजार में स्मार्ट सिटी का काम

जयपुर। कोरोना लॉकडाउन के कारण चांदपोल बाजार में बंद हुए स्मार्ट सिटी के काम फिर से शुरू होंगे। स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से 22 जून से बाजार में फिर से कार्य शुरू करेगा। बाजार में एक तरफ का यातायात बंद करने के लिए पुलिस ने कंपनी को मंजूरी दे दी है।

चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के दल ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी के सीईओ लोकबंधु से मुलाकात की और कंपनी की कार्ययोजना जानी। स्मार्ट सिटी की ओर से व्यापारियों को भरोसा दिलाया गया कि बाजार में 70 दिन में काम पूरा कर लिया जाएगा।

चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि व्यापार मंडल की ओर से कंपनी को 15 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया। इसमें कहा गया है कि कंपनी की ओर से बाजार के सभी बारामदों की मरम्मत कराई जाए।

टूटे बरामदों का पुनर्निमाण किया जाए और रंग-रोगन कराया जाए। बारामदों के अंदर हर दुकान के आगे लाइट लगाई जाए। बची हुई सड़क का काम निर्धारित समय में पूरा किया जाए। पार्किंग-नो पार्किंग के बोर्ड लगाए जाएं। बारामदों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

बाजार में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाए। डिवाइडर पर लाइटों के पोल और रेलिंग लगाई जाए। सड़क कार्य के दौरान सीवरेज लाइनों का कार्य कराया जाए। बाजार में ग्रीन लैंड स्केपिंग नहीं कराई जाए। संजय सर्किल व चांदपोल गेट पर सौंदर्यन कार्य कराए जाएं।

एलईडी स्क्रीन के जरिए पार्किंग की व्यवस्था दर्शाई जाए। बाजार के सभी रास्तों पर नाम पट्टिका लगाई जाए। छोटी चौपड़ के चारों खंदों में सीसी रोड बनाई जाए। कोतवाली पुलिस स्टेशन में स्मार्ट सिटी की ओर से विकास कार्य कराया जाए। कार्य प्रगति के दौरान यातायात को डिवाइडर लगाकर नियंत्रित किया जाए।

गोयल ने बताया कि स्मार्टसिटी कंपनी की ओर से उनके सभी प्रस्तावों को मान लिया गया है। सड़क व अन्य कार्य तो निर्धारित समय में पूरे हो जाएंगे, लेकिन बारामदों की मरम्मत के कार्य में कुछ समय लग सकता है।

Related posts

Afterall, there’s really no suggests you intend to feel a lot of time-length forever gay connection Bunbury!

admin

फिलहाल ठंड से राहह के नहीं हैं आसार, 5 दिन तक उ. भारत में बरसात की चेतावनी

Clearnews

Rajasthan: पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल वेटरिनरी यूनिट शुरू

Clearnews