जयपुर

14 दिसम्बर को जयपुर जंक्शन से भी संचालित होने लगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, पहली ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना

अब जयपुर जंक्शन से भी इलेक्ट्रिक रेलगाड़ी संचालित होने लगी हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के इतिहास में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन 505 सवारियों के साथ सोमवार 14 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज से जयपुर पहुंची। वापसी में इस ट्रेन को फूल-मालाओं से सजाकर जयपुर मंडल की डीआरएम मंजूषा जैन ने तीसरे प्रहर 03:20 बजे प्रयागराज के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जयपुर से 908 यात्री इस ट्रेन में सवार हुए।

समय की होगी बचत

जयपुर जंक्शन से प्रयागराज के लिए पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को फूल-मालाओं से सजाकर रवाना किया गया

यह ट्रेन दौसा, बांदीकुई, मथुरा, आगरा होते हुए प्रयाग राज पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन का विद्युतिकीरण होने से समय की बचत हो सकेगी। सोमवार को आते समय यह ट्रेन निर्धारित समय से 26 मिनट पहले अलवर पहुंची थी और यह जयपुर भी 15 मिनट पहले ही पहुंच गई थी। इस तरह अनुमान लगाया जा सकता था कि इलेक्ट्रिक ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में 15-20 मिनट की बचत हो सकेगी।

Related posts

कोविड संक्रमण (Covid infection) की रोकथाम (prevention) के लिए पांच स्तरीय रणनीति (Five Fold Strategy) की पालना के निर्देश (Instructions)

admin

मुख्यमंत्री गहलोत की अमित शाह को चुनौति, दम हो तो केंद्रीय गृह मंत्रालय की कमेटी बनाकर 7 राज्यों में हुए दंगों की जांच कराएं

admin

राजकीय महाविद्यालयों में शुरू होंगे कौशल शिक्षा के पाठ्यक्रम

admin