कोरोनास्वास्थ्य

कोरोना से लड़ाई में पाली जिले में संक्रमितों के लिए तैयार हुई डिस्पोजेबल बेडशीट

कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए पाली जिला प्रशासन द्वारा उद्यमियों के माध्यम से डिस्पोजेबल बेडशीट तैयार करवाई गई हैं जिसका उपयोग आइसोलेशन वार्डों में किया जा रहा है। 
सीईटीपी के सहयोग से बनी इस नॉन वोवन फ्रेबिक यानी प्योर पॉलीपॉप मेटेरियल के कपड़े से तैयार करवाई गई इस बेडशीट की खास बात यह है कि यह ना केवल संक्रमण से बचाएगी बल्कि मरीज के लिए आरामदायक भी है। इससे पहले कोरोना मरीजों के लिए बिछाई जाने वाली बेडशीट का धोने के बाद दुबारा उपयोग होता था, जिससे संक्रमण का खतरा भी रहता था। ऎसे में जिला प्रशासन द्वारा उद्यमियों के सहयोग से डिस्पोजेबल बेडशीट तैयार करवाई गई। इस बेडशीट का अधिकतम 2 दिन तक उपयोग कर उसे हाथों-हाथ मेडिकल वेस्ट के साथ डेस्ट्रॉय कर दिया जाता है। 


पाली जिला प्रशासन द्वारा जिले मे लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए बांगड अस्पताल के बाद अब अग्रसेन वाटिका में भी आइसोलेशन वार्ड शुरू कर दिया गया है। इन वार्डस में बेडशीटों को धुलवाकर दुबारा उपयोग में लेने में आ रही परेशानियों को देखते हुए जिला कलक्टर श्री अंशदीप व एसडीएम श्री रोहिताश्व सिंह तोमर ने पीपीई किट की तरह ही बेडशीट का विकल्प मांगा। इस पर सीईटीपी द्वारा अपने स्तर पर ही गुजरात के सिलवासा से कपड़ा मंगवाकर इसकी बैडशीट तैयार करवाई गई। प्रयोगिक रूप से बेडशीट तैयार कर विशेषज्ञों से मेडिकल स्तर पर इसकी प्रमाणिकता भी जांची गई। इसमें खरा उतरने के बाद पाली में ही ऎसी  बेडशीट्स तैयार की गई तथा बांगड अस्पताल तथा अग्रसेन वाटिका के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना मरीजों के लिए इसका उपयोग भी शुरू कर दिया गया है।


इससे पहले फालना में छाते बनाने के काम आने वाले कपड़े का उपयोग कर पीपीई किट तैयार कराए गए थे, जिनके कोविड़ 19 की गाइडलाइन पर खरा उतरने के बाद इसकी पूरे प्रदेश से इनकी मांग आई। इसके बाद अब पीपीई किट की तरह ही डिस्पोजेबल बेडशीट के माध्यम से नवाचार किया गया है। 
बांगड अस्पताल में मरीजों के लिए उपयोग में ली जा रही बेडशीट की कीमत जहां 300 रुपए प्रति बेडशीट बताई जा रही है साथ ही इसकी धुलाई पर डेढ़ सौ रुपए का खर्च आ रहा है, वहीं डिस्पोजल बेडशीट की कीमत महज 35 रुपए ही आ रही है। 


बेडशीट की खासियत
  यह बेडशीट 60 जीएसएम प्योर पॉलीपॉप मेटेरियल यानी नॉन वूलन फ्रेबिक से बनी हुई है। इस बेडशीट को बेड पर बिछाने के बाद मरीज के शरीर की गर्मी के बाद भी नमी भी नहीं होती है। गर्मी में भी यह बेडशीट आरामदायक रहती है साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है।

Related posts

ट्रंप व उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना पॉजिटिव

admin

विदेशों में भी छाया राजस्थान सरकार का ’नो मास्क नो एंट्री’ का स्लोगन

admin

कोरोना संक्रमित की मौत के बाद शव मिल सकेगा परिजनों को

admin