जयपुर

छोटे बस स्टेंडों से भी मिलेगी रोडवेज बसें


जयपुर। राजस्थान रोडवेज अब शहर के छोटे बस स्टेंडों से भी बसों की सुविधा शुरू कर रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान यहां से बसों का संचालन बंद था। रोडवेज की ओर से चौमूं पुलिया, ट्रांस्पोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फीट बाईपास, अजमेर रोड के साथ ही नारायण सिंह सर्किल से बसों के संचालन का निर्णय लिया है।


रोडवेज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि कार्यकारी निदेशक (प्रशासन-यातायात) एमपी मीणा ने छोटे बस स्टेंडों पर जाकर यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरे के बाद ही प्रशासन ने छोटे बस स्टेंडों से बसों के संचालन का निर्णय लिया।


जैन ने बताया कि शुरूआत में रोडवेज द्वारा दिल्ली, आगरा हाइवे की ओर अलवर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कोटपूतली, शाहपुरा, भरतपुर, हिण्डौन, करौली, डीग, नदबई, दौसा, महुआ, बयाना, आगरा हाइवे और धौलपुर के शहरों के लिए बसें नारायण सिंह सर्किल से संचालित होगी।

Related posts

मुख्यमंत्री (Chief Minister) चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Health Insurance Scheme) में अब हो सकेगा किडनी (Kidney) प्रत्यारोपण (transplant)

admin

‘रामायण (Ramayan) के रावण (Ravan)’ के निधन पर बोले राम (Ram), ‘मानव समाज ने नेक, धार्मिक, सरल और मेरे अतिप्रिय मित्र को खो दिया’ और लक्ष्मण (Luxman) ने कहा, ‘ मैंने अपने पितातुल्य, मेरे गाइड, शुभचिंतक और भद्रपुरुष को खो दिया।’

admin

जयपुर के 23 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेंगे कोविड केयर सेंटर

admin