जयपुर

छोटे बस स्टेंडों से भी मिलेगी रोडवेज बसें


जयपुर। राजस्थान रोडवेज अब शहर के छोटे बस स्टेंडों से भी बसों की सुविधा शुरू कर रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान यहां से बसों का संचालन बंद था। रोडवेज की ओर से चौमूं पुलिया, ट्रांस्पोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फीट बाईपास, अजमेर रोड के साथ ही नारायण सिंह सर्किल से बसों के संचालन का निर्णय लिया है।


रोडवेज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि कार्यकारी निदेशक (प्रशासन-यातायात) एमपी मीणा ने छोटे बस स्टेंडों पर जाकर यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरे के बाद ही प्रशासन ने छोटे बस स्टेंडों से बसों के संचालन का निर्णय लिया।


जैन ने बताया कि शुरूआत में रोडवेज द्वारा दिल्ली, आगरा हाइवे की ओर अलवर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कोटपूतली, शाहपुरा, भरतपुर, हिण्डौन, करौली, डीग, नदबई, दौसा, महुआ, बयाना, आगरा हाइवे और धौलपुर के शहरों के लिए बसें नारायण सिंह सर्किल से संचालित होगी।

Related posts

सवाई माधोपुर जॉब फेयर में 4 हजार 539 युवाओं ने भाग लिया, 1314 युवाओं को हुआ जॉब ऑफर

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में तीसरी लहर (third wave) के लिए शिशु अस्पतालों (child hospitals)का किया जा रहा सुदृढ़ीकरण, ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनने के किए जा रहे प्रयास

admin

युवक को अगवा कर नंगा कर मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

admin