जयपुरराजनीति

माकपा विधायक पूनिया एक साल के लिए पार्टी से निलंबित


जयपुर। राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर मतदान करने के कारण माकपा ने अपने विधायक बलवान पूनिया को एक वर्ष के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पूनिया को सात दिनों में अपना जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। माकपा के प्रदेश में दो विधायक हैं।


कामरेड बलवान पूनिया के मामले में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की बैठक सोमवार को जयपुर के मजदूर भवन में आयोजित की गई। पार्टी के राज्य सचिव अमराराम ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी के निर्णय के विरुद्ध बलवान पूनिया ने मतदान किया है। इसके लिए उन्हें 1 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया और नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा गया है।
कहा जा रहा है कि पार्टी की ओर से विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान नहीं करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन पूनिया ने निर्देशों के खिलाफ जाकर मतदान किया।

Related posts

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ऑटोमेटिक ई-चालान शुरू: ओवर स्पीड पर देने पड़ेंगे 5 हजार

Clearnews

राजस्थान में निःशुल्क कॉकलियर इंप्लांट से एक हजार से अधिक बच्चों को मिली सुनने-बोलने की क्षमता

admin

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम व टीएचडीसी के बीच राज्य में 10 हजार मेगावाट क्षमता मेगा अक्षय ऊर्जा पार्क विकसित करने के करार पर ऋषिकेश में हस्ताक्षर

admin