जयपुर

आधी रात बंद होगी चांदपोल बाजार की एक तरफ की सड़क


जयपुर। स्मार्ट रोड बनाने के लिए सोमवार आधी रात चांदपोल बाजार की एक तरफ की सड़क बंद हो जाएगी। छोटी चौपड़ से चांदपोल गेट की ओर का सड़क का हिस्सा बेरिकेट लगाकर बंद किया जाएगा। लगभग 70 दिनों में सीसी रोड निर्माण के बाद इस ओर यातायात खोला जाएगा।


स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से आज रात 11 बजे के बाद बाजार में बेरिकेटिंग का काम शुरू किया जाएगा। इस दौरान खुदाई की मशीनें भी साइट पर पहुंचाई जाएगी। कंपनी की ओर से पहले चांदपोल गेट की ओर से स्मार्ट डक्ट बनाने के लिए खुदाई का कार्य किया जाएगा। इसी समय डामर रोड को भी उखाड़ कर जलदाय विभाग को  सौंपा जाएगा, ताकि जलदाय विभाग यहां पर नई पेयजल लाइनें डाल सके। स्मार्ट डक्ट और पेयजल लाइनों का काम पूरा होने के बाद यहां सीमेंट-कंक्रीट से सड़क बनाई जाएगी। मीडियन के सौन्दर्यीकरन का कार्य किया जाएगा। फुटपाथों पर भी सौन्दर्यीकरन और लाइटिंग का कार्य कराया जाएगा।


उधर चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कंपनी अधिकारियों से फिर बात की। गोयल ने बताया कि रोड बंद होने से आमजन और व्यापारियों को होने वाली परेशानी को देखते कंपनी के अधिकारियों को कहा गया है कि वह बाजार में 24 घंटे कार्य कराए, ताकि कार्य समय पर पूरा हो सके। जयपुर मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान भी बाजार में 24 घंटे कार्य कराया गया था, इसके बावजूद कार्य तय समय से लेट हुआ। स्मार्ट सिटी की ओर से अन्य बाजारों में अभी तक 12 घंटे कार्य कराया जाता रहा है। इसके लिए कंपनी को ज्यादा तादात में मशीनरी और श्रमिक लगाने होंगे।

Related posts

Hmm…तो शशि थरूर के विरोध के कारण बदला गया जयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी..!

Clearnews

बिना मास्क पहने सामान बेचा, 714 दुकानदारों के चालान

admin

नवंबर में होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

admin