कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

अधिकारियों को बताएंगे संक्रमण से बचाव के उपाय


जयपुर। प्रदेश में चल रहे कोविड 19 विशेष जागरुकता अभियान में सचिवालय में कार्यरत चिकित्सक सचिवालय सेवा के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण देंगे।
शासन सचिवालय के पंजीयक प्रेनारायण सेन ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद प्रदेश में बेतहाशा बढ़े संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 23 जून से 30 जून तक सचिवालय के मंत्रालय भवन के प्रथम तल पर सचिवालय चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा सचिवालय सेवा के अधिकारियों को संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण में सचिवालय सेवा के वरिष्ठ शासन उपसचिव, शासन उपसचिव, सहायक शासन सचिव, निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव, अनुभागाधिकारी शामिल होंगे।

Related posts

विप्र केयर योजना लॉंच, रक्षाबंधन से क्रियान्वयन

admin

अन्य वैकल्पिक पहचान भी पर्याप्त हैं.., उन्हें दिखा कर भी कर सकेंगे मतदान

Clearnews

परशुराम शोभायात्रा के लिए गणेशजी को न्यौता

admin