अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

भर्ती होंगे 195 ईसीजी टेक्नीशियन

जयपुर। चिकित्सा विभाग में 195 ईसीजी टेक्नीशियनों की नई भर्ती होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 195 रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन पदों को सीधी भर्ती द्वारा भरे जाने के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा था।

वित्त विभाग की ओर से 2019 में जारी राजकीय मितव्ययता परिपत्र के अनुसार रिक्त पदों को भरे जाने के लिए वित्त विभाग और कार्मिक विभाग की पूर्व सहमति लेना आवश्यक होता है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अत्यावश्यक प्रकरण मानते हुए इसमें शिथिलता देते हुए इन पदों पर भर्ती की मंजूरी दी।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में वित्त विभाग द्वारा 362 ईसीजी टेक्नीशियन के रिक्त पद भरने की सहमति दी गई थी। इसमें से 112 पदों पर नियुक्ति की गई थी और 55 पद न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों के लिए रिक्त रखे जाने के बाद 195 पद खाली पड़े हुए थे।

Related posts

राजसथान में हाथ से मैला ढोने वाले कर्मियों के नियोजन एवं पुर्नवास के लिए स्वच्छकारों का करवाया जाएगा पुनः सर्वे

admin

JJM की प्रगति (Progress) की समीक्षालक्ष्यों (review goals) को निर्धारित सीमा (prescribed limit) में पूरा करने के लिए समय की बचत के हर संभव प्रयास हो-ACS

admin

Sikar: चयनित सुरक्षा गार्डों का सम्मान समारोह आयोजित

Clearnews