अजमेरजयपुर

स्पेशल रेल सेवाओं के समय में आंशिक परिवर्तन

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि दिनांक 28 जून 2020 से 27 जुलाई 2020 तक गाड़ी संख्या 02916, दिल्ली – अहमदाबाद तथा गाड़ी संख्या 02066, दिल्ली सराय रोहिल्ला – अजमेर स्पेशल रेल सेवाओं के समय में उत्तर पश्चिम रेलवे सिस्टम पर आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है ।

दिल्ली – अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28 जून 2020 से 27 जुलाई 2020 तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी । यह रेल सेवा अजमेर स्टेशन पर अपने पूर्व समय 22.40 बजे आगमन व 22.50 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 22.50 बजे आगमन व 23.00 प्रस्थान करेगी तथा ब्यावर स्टेशन पर अपने पूर्व समय 23.33 बजे आगमन व 23.35 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 23.48 बजे आगमन व 23.50 बजे प्रस्थान करेगी ।

दिल्ली सराय रोहिल्ला – अजमेर स्पेशल दिनांक 28 जून 2020 से 27 जुलाई 2020 तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से अपने पूर्व समय 16.15 बजे प्रस्थान कर अपने पूर्व समय 22.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 22.35 बजे अजमेर पहुंचेगी ।

उपरोक्त रेलसेवाओं के अन्य स्टेशनों पर ठहराव व समय सारणी पूर्ववत रहेंगे ।

Related posts

उद्योगपति एलएन मित्तल (LN Mittal) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से मुलाकात की और राज्य में सौर ऊर्जा (Solar Energy) के क्षेत्र में 19 हजार करोड़ के निवेश की जताई इच्छा

admin

विधायक कागजी का स्पष्टीकरण व आरोप कि वायरल वीडियो भाजपा कार्यकर्ताओं की कारस्तानी

admin

राजस्थान में दालों के विक्रेताओं, मिल मालिकों, व्यापारियों और आयातकों को करनी होगी स्टॉक की घोषणा

admin