जयपुर

शनि-रविवार को भी जमा होंगे बिजली बिल

जयपुर। जयपुर डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को भी बिल राशि संग्रहण केंद्र खोलने का निर्णय लिया है।

डिस्कॉम की ओर से उपभोक्ताओं को 30 जून तक बिल की राशि जमा कराने पर आगामी माह में जारी होने वाले बिल में छूट दी जाएगी।

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ए के गुप्ता ने बताया कि कृषि एवं घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा 30 जून तक बिलों की राशि भुगतान करने पर 5 फीसदी की छूट आगामी बिल में दी जाएगी।

अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा 30 जून तक बिल राशि जमा कराने पर एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी। एमनेस्टी योजना के तहत कृषि और घरेलू उपभोक्ता अपने कटे हुए कनेक्शन को मूल बकाया राशि एकमुश्त जमा कराकर पुन: अपने कनेक्शन जुड़वा सकते हैं।

Related posts

चार चरणों में होंगे 3848 ग्राम पंचायतों के चुनाव

admin

जनसंख्या नियंत्रण के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति के गठन की घोषणा का स्वागतयोग्य कदम : जेएसफ फाउंडेशन

Clearnews

गरीब महिलाओं द्वारा बनाई राखियों (Rakhi) की मार्केटिंग (marketing) करेगा शहरी आजीविका केंद्र (urban livelihood center)

admin