जयपुरशिक्षा

वैदिक संस्कार शिक्षा बोर्ड स्थापना के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित

जयपुर। छात्रों को वैदिक संस्कार देने के लिए राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड की स्थापना का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है।

आदेश के अनुसार समिति में डॉ. अनुला मौर्य को संयोजक बनाया गया है। डॉ. सुषमा सिंघवी, डॉ. राजकुमार जोशी, रामसिंह चौहान, फिरोज अख्तर, एनएस बिस्सा, रामप्रसाद महाराज को सदस्य बनाया गया है।

समिति में निदेशक, संस्कृत शिक्षा को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसका कार्यकाल 6 महीने का होगा और इसका प्रशासनिक विभाग संस्कृत शिक्षा विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर होगा।

Related posts

आजादी का अमृत महोत्सव यादगार (memorable) बनाने के लिए राजस्थान (Rajasthan) में स्थापित होंगे 75 औद्योगिक क्षेत्र (75 industrial areas)

admin

प्रदेश में पहुंची कोविड-19 वैक्सीन की सप्लाई

admin

आखिर कहां अटक गया मानसून…नॉर्थ-ईस्ट में बारिश का रेड अलर्ट

Clearnews