दौसा

उद्योगमंत्री ने लगाई कृषि अधिकारियों को फटकार

जयपुर। सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुंचने के कारण नाराज उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने सोमवार को दौसा में कृषि अधिकारियों जमकर फटकार लगाई। मीणा दौसा के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय रामगढ़ पचवारा में आयोजित कोरोना विशेष जागरुकता अभियान बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मीणा ने बैठक में कृषि अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कृषि विभाग के पर्यवेक्षक अपने-अपने मुख्यालय पर नहीं रहते हैं और उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी समय पर किसानों को नहीं देते हैं।

सरकार की ओर से भेजे जाने वाले मिनीकिट्स का वितरण भी अपने चहेतों में करके इतिश्री कर लेते हैं। मीणा ने मौके पर ही कृषि पर्यवेक्षकों से बाजरे के मिनीकिट्स वितरण के बारे में जानकारी चाही, लेकिन न तो पर्यवेक्षक सही जानकारी दे पाए और न ही लाभन्वितों की लिस्ट से अवगत कराया।

इस पर मंत्री ने पर्यवेक्षकों को चेताया कि अब पुराना रवैया नहीं चलेगा। लालसोट में नौकरी करनी है तो मुख्यालय पर रहना होगा। किसानों को कृषि के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी और मिनीकिट्स वितरण से पूर्व उपजिला कलेक्टर से मिलकर ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी के समक्ष पात्र किसानों में वितरित करना होगा।

मीणा ने इस दौरान टिड्डी दल पर नियंत्रण के लिए भी प्रभावी कार्रवाई करने तथा कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय स्तर पर दवाइयों व सांसाधनों की पूर्ण व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

Related posts

सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करना आमजन का दायित्व

admin

100 सरकारी स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लासरूम

admin

राज्यसभा चुनावों के लिए तैयारियां पूरी

admin