कारोबारनिवेशमुम्बई

महान निवेशकों का अनुसरण एक अच्छा विचार

मुंबई । अगर आप निवेश में आशातीत परिणामों की ओर आशान्वित होना चाहते हैं तो महान निवेशकों का अनुसरण एक अच्छा विचार हो सकता है। इनका अनुसरण करने से आप स्वयं के मानकों को बढ़ा सकते हैं जिससे आपका जीवन उज्ज्वल हो सकता हैं, क्योंकि इनके द्वारा अपनायी गयी पद्वति सामायिक व परिपूर्ण है।

वॉरेन बफेट जो की आज के युग के सबसे बड़े व सफल निवेशक हैं, उनका पहला सिद्धांत है, कभी भी पैसे को न गवाएं ओर इस सिद्धांत को कभी नहीं भूले। बफेट ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक, सोलोमन ब्रदर्स और कोका कोला सरीखी कंपनियों में अगस्त 1991 में निवेश किया था । सोलोमन ब्रदर्स के शेयर व बांड कंपनी में घोटाले की खबरों के कारण ढह गए। उसी दिन वॉरेन बफेट को अंतरिम चेयरमैन घोषित किया गया। अपनी ईमानदारी और कठिन परिश्रम से बफेट ने कंपनी की किस्मत पलट दी ।

कोका कोला के शेयरों को खरीदने पर उन्होंने कहा “कोक वास्तव में कंपनी की तरह है क्योंकि वह अपने उत्पाद को समझती है”। हमें इस सरल सलाह का पालन स्टॉक में निवेश करते समय करना चाहिए। इसी तर्ज पर उन्होंने जिलेट में निवेश किया जो एक महान निवेश साबित हुआ , क्योंकि उन्हें लगा की युवाओं को जिलेट के उत्पाद पसंद आएंगे । उन्होंने वेल्स फारगो बैंक खरीदा जब हर कोई उसे बेच रहा था और वह इसे 3.71 के पीई अनुपात में सस्ता खरीद सकता था। यह भी वॉरेन बफेट के लिए एक लाभकारी निवेश निकला ।

इस प्रकार महान निवेशकों का अनुसरण कर हम कुछ दिशा पा सकते हैं, अगर आप को कोई उत्पाद पसंद है तो आपको यह जिज्ञासा होनी चाहिए कि इसे कौनसी कंपनी बना रही है।

राजीव पंत पिछले 40 सालों से शेयर बाज़ार में निवेशक हैं और मुंबई में रहते हैं । आप के विचार हम पाठको के लिए साझा करेंगे । पर बाज़ार में पैसा लगाने की जिम्मेदारी पूर्णतया पाठकों की होगी । क्लियर न्यूज़ इस की कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

Casino Inte me Inregistrering ️ nätkasino Ultimata Casino Inte med Konto 2022

admin

बच्चों में बेहद प्रसिद्ध एंग्री बर्ड्स को 1 अरब डॉलर में खरीदेगी जापान की कंपनी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है नाम

Clearnews

राजस्थान रोड़वेज (Rajasthan Roadways) ने जून 2021 में 78 लाख यात्रियों (Passengers) को सफर करवाया और 52.14 करोड़ रुपये कमाये

admin