अजमेरकोरोनाजयपुर

अजमेर की बसें अब सिंधी कैंप बस स्टैंड से मिलेगी

जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने 6 जुलाई से अजमेर की ओर जाने वाली बसों का संचालन सिंधी कैंप बस स्टैंड से करने का निर्णय लिया है। वहीं टोंक रोड की ओर संचालित होने वाली बसों को भी 13 जुलाई से सिंधी कैंप से संचालित कर दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान का संचालन बंद किया गया था। अनलॉक के बाद भी बसों को शहर के अन्य हिस्सों में बने छोटे स्टैंडों से संचालित किया जा रहा था। अजमेर की ओर जाने वाली बसों का संचालन दो सौ फीट बाइपास और टोंक की ओर संचालित होने वाली बसों का संचालन दुर्गापुरा बस स्टैंड से किया जा रहा था।

रोडवेज सीएमडी नवीन महाजन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में भीड़भाड़ से बचने के लिए और सोश्यल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए अभी तक छोटे स्टैंडों से बसों का संचालन किया जा रहा था। अब यात्रियों की मांग के अनुरूप सिंधी कैंप बस स्टेंड से भी बसों का संचालन किया जाएगा।

छोटे बस स्टैंडों से भी बसों का संचालन पूर्ववत जारी रहेगा। भीड़भाड़ से बचने और सोश्यल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए यात्री रोडवेज द्वारा सभी रूटों पर संचालित बसों की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।

Related posts

रिकॉर्ड नहीं देने वाली समितियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

admin

लब—लब ने कराई भाजपा—कांग्रेस पार्षदों में लड़ाई

admin

सहयोग एवं उपहार योजना में 11 करोड़ का अतिरिक्त बजट मंजूर

admin