कोरोनाजयपुरशिक्षा

एनएसयूआई ने किया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

जयपुर। विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की मांग को बल देने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नितिन अग्रवाल छात्रों के बीच पहुंचे और छात्रों की मांगों की जानकारी ली। अग्रवाल ने छात्रों को प्रमोट करने की मांग पर वीसी के फैसले के खिलाफ आपत्ति जाहिर की।

अग्रवाल ने कहा कि लगभग सभी प्रदेशों में छात्रों को जनरल तौर पर प्रमोट कर दिया गया है, लेकिन राजस्थान विश्वविद्यालय हठधर्मिता अपनाते हुए परीक्षाएं कराने पर तुला हुआ है। कोरोना महामारी के चलते परीक्षा कराना सुरक्षित कदम नहीं है और यह छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। अग्रवाल ने कहा कि वह इस विषय को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलेंगे और छात्रों के हितों को उनके सामने रखेंगे।

Related posts

समग्र विकास (Overall Development) के साथ मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) को बेहतर (Improve) करना हमारा मुख्य लक्ष्य: गहलोत

admin

अन्य प्रदेशों की खनिज खोज,खनन, ब्लॉक नीलामी प्रक्रिया का होगा तुलनात्मक अध्ययन(comparative study),राजस्थान की व्यवस्था होगी सरल व पारदर्शी(simple and transparent)

admin

भारत बंद के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर के बाहर हंगामा, एनएसयूआई-भाजयुमो कार्यकर्ता भिड़े, लाठीभाटा जंग

admin