कोरोनाजयपुरशिक्षा

एनएसयूआई ने किया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

जयपुर। विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की मांग को बल देने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नितिन अग्रवाल छात्रों के बीच पहुंचे और छात्रों की मांगों की जानकारी ली। अग्रवाल ने छात्रों को प्रमोट करने की मांग पर वीसी के फैसले के खिलाफ आपत्ति जाहिर की।

अग्रवाल ने कहा कि लगभग सभी प्रदेशों में छात्रों को जनरल तौर पर प्रमोट कर दिया गया है, लेकिन राजस्थान विश्वविद्यालय हठधर्मिता अपनाते हुए परीक्षाएं कराने पर तुला हुआ है। कोरोना महामारी के चलते परीक्षा कराना सुरक्षित कदम नहीं है और यह छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। अग्रवाल ने कहा कि वह इस विषय को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलेंगे और छात्रों के हितों को उनके सामने रखेंगे।

Related posts

चिकित्सा संस्थानों (Medical Institutions) के भवनों और उनके निर्माण कार्य का शिलान्यास, चिकित्सा महाविद्यालयों (Medical Colleges) में 203 फैकल्टी पदों पर वेकैंसी (Vacancy) भी निकली, 6 से 23 अगस्त किये जा सकेंगे आवेदन

admin

इजिप्ट और जयपुर का वातावरण 1 जैसा , ‘प्राचीन ममी’को बेसमेंट में रखना थी भयंकर भूल

admin

राजस्थान में स्थित संस्थानों के पंजीयन के लिए जरूरी होगा संस्था आधार नंबर, ‘संस्था आधार’ पोर्टल की शुरुआत

Clearnews