जयपुर

एमवी एक्ट पर पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

जयपुर। मोटरयान अधिनियम-2019 लागू करने के बाद प्रदेशभर में पुलिस ने जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें अधिनियम के तहत लागू किए गए जुर्माने की जानकारी दी जा रही है।

राजधानी में भी यातायात पुलिस और विभिन्न थानों की पुलिस ने जगह-जगह पर जागरुकता अभियान चलाया। परिवहन विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश और पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर शहर आदर्श सिद्धू के निर्देशन में अभियान शुरू किया गया।

इस दौरान शहर में कई जगहों पर नए एमवी एक्ट मे लागू जुर्माने के बारे में वाहन चालकों को जानकारी दी गई। नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों को समझाया जा रहा है कि वह यातायात नियमों की पालना करें अन्यथा मोटे जुर्माने के लिए तैयार रहें।

चालकों को अलग-अलग नियमों के उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि की जानकारी दी गई। इस दौरान वाहन चालकों के प्रश्नों के भी जवाब दिए गए। यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। लोगों को बैनर, फ्लेक्स, ऑडियो संदेश, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बल्क एसएमएस, एफएम रेडियो, सोश्यल मीडिया अदि के जरिए यातायात नियमों की पालना के लिए जागरुक किया जाएगा।

Related posts

‘खेल रत्न पुरस्कार’ (Khel Ratn Puraskar) को अब से ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ (Major Dhyan Chand Puraskar) कहा जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी

admin

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 2156 फ्लाइंग स्कवॉयड टीमें कर रहीं चप्पे-चप्पे की निगरानीः मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Clearnews

राजस्थान विधानसभा से 29 एयर कंडीशनर हुए चोरी

admin