अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजैसलमेरजोधपुरदौसाधर्मनागौरप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

हज यात्रा स्थगित, पासपोर्ट भिजवाए जाएंगे घरों पर

जयपुर। राजस्थान स्टेट हज कमेटी ने हज यात्रा-2020 की यात्रा रद्द होने के कारण हज यात्रियों के पासपोर्ट हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा वापस लौटाने पर पासपोर्ट को हज यात्रियों के पतों पर भिजवाया जा रहा है।

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि हज यात्रा के लिए चयनित हज यात्रियों के हज कमेटी ऑफ इंडिया से प्राप्त 5 हजार 512 पासपोर्ट का स्टेट हज कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन कर लिया गया है।

कोरोना परिस्थितियों के कारण सभी जिलों के हज आवेदकों के पासपोर्ट उनके कवर हैड पर दिए गए पते पर 20 जुलाई तक भिजवाया जा रहा है। जिन चयनित यात्रियों के पासपोर्ट के कवर हैड पर दिए गए पते में किसी प्रकार का परिवर्तन हुआ है, वह इसकी सूचना स्टेट हज कमेटी को ई-मेल के जरिए भेज सकता है।

Related posts

धंधे (Profession) में बरकत के झांसे में आकर दूध व्यवसायी (Milk Trader) ने चढ़ा दी राजस्थान राज्य पशु ऊंट (Rajasthan State Animal Camel) की बलि, 4 गिरफ्तार

admin

जब श्रीराम के लौटने पर दीपावली मनायी गयी तो क्यों करते हैं भगवान राम के बजाय लक्ष्मी गणेश पूजन ?

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) बना सौर ऊर्जा (solar energy) में नंबर वन, 8 माह में स्थापित की 2348 मेगावाट क्षमता, 10 हजार करोड़ का रिकॉर्ड निवेश (record investment)

admin