कोरोनाजयपुरपर्यावरणस्वास्थ्य

मोक्षधाम और कब्रिस्तानों में होगा सघन पौधरोपण

जयपुर। मानसून के दौरान नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज की ओर से शहर के सभी मोक्षधाम और कब्रिस्तानों में सघन पौधरोपण कराया जाएगा।

जयपुर ग्रेटर के आयुक्त दिनेश यादव ने सोमवार को आयोजित बैठक में उपायुक्त उद्यान को इस संबंध में निर्देश दिए। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि सड़कों के किनारे जहां भी भूमि उपलब्ध है, वहां वृक्षारोपण कराया जाए। आगामी 4 दिनों में सभी पार्कों और उद्यानों की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

बैठक के बाद उपायुक्त उद्यान प्रियवृत चारण ने सभी उद्यान निरीक्षकों, अभियंताओं और सुपरवाइजरों को कहा है कि पार्कों में बने यूरिनल और शौचालयों की साफ-सफाई की रिपोर्ट शुक्रवार तक पेश करें।

बैठक में उपायुक्त गौशाला को निर्देश दिए गए कि आम लोगों को श्वानों के रजिस्ट्रेशन में सहुलियत देने के लिए नगर निगम जल्द ही ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करे। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण निगम की ओर से होटल-रेस्टोरेंट लाइसेंस, यूडी टैक्स निर्धारण और जमा कराने, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, विवाह रजिस्ट्रेशन सहित कई अन्य कार्य ऑनलाइन संचालित किए जा रहे हैं।

Related posts

4 दशकों (4 decades) बाद नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort) पर 1 दिसंबर से दारूबाजी (liquor drinking) बंद (stopped)

admin

राज्यपाल (Governor) मिश्र सिरोही के पूर्व महाराजा पद्मश्री रघुवीर सिंह देवड़ा मिले और उन्हें सिरोही व माउंट आबू के इतिहास (History) के बारे में दी जानकारी

admin

पुरातत्व विभाग राजस्थान में पोपाबाई का राजः काम में नियमों की टांग न अड़े, इसलिए कर रहे तकनीकी अधिकारियों को दरकिनार

admin