जयपुर

34 ई-मित्र कियोस्क 7 दिन के लिए निलंबित

जयपुर। जन आधार कार्ड वितरण कार्य में लापरवाही करने पर जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा ने जयपुर शहर में नगर निगम क्षेत्र के राजकीय कार्यालयों में स्थित 34 ई-मित्र केंद्रों को 7 दिन के लिए निलंबित किया है।

नेहरा ने बताया कि निगम क्षेत्र में कुल 89 राजकीय कार्यालयों में स्थित ई-मित्र केंद्रों को जन आधार कार्ड के वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन एक महीने से अधिक समय तक फोन पर निर्देश दिए जाने के बावजूद 34 ई-मित्र केंद्र संचालकों ने वितरण के लिए जन आधार कार्ड प्राप्त नहीं किए। जन आधार कार्ड राज्य सरकार की महत्वपूर्ण और जन उपयोगी योजना है।

उप निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने कहा कि यदि यह ई-मित्र 7 दिन बाद भी कार्डों के वितरण कार्य में लापरवाही करते हैं तो इनके राजकीय भवनों में ई-मित्र संचालन की अनुमति निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

शर्मा ने बताया कि कार्डों के वितरण में गति लाने और सख्त मॉनिटरिंग के लिए जिला कलेक्टर द्वारा उपखंड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कार्ड वितरण कार्य में लापरवाही पर एलएसपी की भी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए दोषी एलएसपी पर पैनल्टी लगाने और दंडित करने की भी चेतावनी दी गई है।

Related posts

एकमुश्त टैक्स प्रणाली को निरस्त करे भारत सरकारः प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन मंत्री राजस्थान

admin

राजस्थान में नयी गाइडलाइन (New guidelines) के मुताबिक विवाह समारोह (marriage ceremony) में केवल 100 लोग अनुमत, कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों में शिक्षण गतिविधियां (teaching activities) 9 जनवरी तक बंद

admin

राजस्थानः महंगाई राहत कैंपों का तीसरा दिन.. कैंपों में मौके पर ही आमजन का सुगमता से हो रहा है पंजीकरण और तुरंत मिल रही है राहत

Clearnews