जयपुरराजनीति

बीटीपी ने दिया गहलोत सरकार को समर्थन

जयपुर। शनिवार का दिन राजस्थान की गहलोत सरकार के लिए खुशखबरी लेकर आया। आज भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायकों ने सरकार को समर्थन दे दिया है। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

गहलोत ने ट्वीट किया कि बीटीपी के दोनों विधायकों ने उनकी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर अपने मांगपत्र पर चर्चा कर सरकार को समर्थन देने की घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सियासी संग्राम शुरू होने के साथ ही बीटीपी ने भी सरकार से किनारा कर लिया था और कहा था कि वह भाजपा या कांग्रेस किसी को भी अपना समर्थन नहीं देगी। इस दौरान बीटीपी विधायक का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें उन्होंने सरकार पर पुलिस के जरिए परेशान करने के आरोप लगाए थे, लेकिन अब यही विधायक राजकुमार रोत और रामनारायण सरकार के साथ खड़े हो गए हैं। इन दोनों विधायकों के सरकार के साथ आने के बाद कांग्रेस ने राहत की सांस ली है।

Related posts

राजस्थान रोडवेज ने हरिद्वार के लिए फिर शुरू की मोक्ष कलश योजना

admin

शहर में 2500 से ज्यादा अवैध डेयरी बूथ, नगर निगम रेग्यूलाइज कर वसूलेगा किराया

admin

31 अक्टूबर से शुरू होगी विधानसभा

admin