जयपुरराजनीति

बीटीपी ने दिया गहलोत सरकार को समर्थन

जयपुर। शनिवार का दिन राजस्थान की गहलोत सरकार के लिए खुशखबरी लेकर आया। आज भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायकों ने सरकार को समर्थन दे दिया है। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

गहलोत ने ट्वीट किया कि बीटीपी के दोनों विधायकों ने उनकी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर अपने मांगपत्र पर चर्चा कर सरकार को समर्थन देने की घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सियासी संग्राम शुरू होने के साथ ही बीटीपी ने भी सरकार से किनारा कर लिया था और कहा था कि वह भाजपा या कांग्रेस किसी को भी अपना समर्थन नहीं देगी। इस दौरान बीटीपी विधायक का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें उन्होंने सरकार पर पुलिस के जरिए परेशान करने के आरोप लगाए थे, लेकिन अब यही विधायक राजकुमार रोत और रामनारायण सरकार के साथ खड़े हो गए हैं। इन दोनों विधायकों के सरकार के साथ आने के बाद कांग्रेस ने राहत की सांस ली है।

Related posts

तेलंगाना कांग्रेस में उथल-पुथल? चुनाव से पहले 10 विधायकों की ‘गुप्त’ बैठक

Clearnews

राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को मिलेंगी बड़ी सौगातें.. एक लाख महिलाओं को बनाएंगे लखपति दीदी, पालनहार योजना में 5 लाख बच्चों को मिलेंगे 150 करोड़ रुपये

Clearnews

प्रगतिशील पशुपालक (progressive cattleman) होंगे सम्मानित, 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

admin