कोरोनाजयपुरराजनीति

हमारी सरकार गिरी तो मोदी-भाजपा होंगे जिम्मेदार

गहलोत ने दिखाया भाजपा को आईना

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी संग्राम को लेकर भाजपा को आईना दिखाया है। गहलोत ने साफ कर दिया है कि कोरोना काल में यदि उनकी सरकार गिराई जाती है तो इसके जिम्मेदार मोदी और भाजपा होंगे।

गहलोत ने पत्र में लिखा है कि सच्चाई, स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं व संवैधानिक मूल्यों की जीत होगी और हमारी सरकार सुशासन देते हुए अपना कार्यकाल पूरा करेगी। यह पत्र 19 जुलाई को लिखा गया।

पत्र में गहलोत ने कहा कि मैं आपका ध्यान राज्यों में चुनी हुई सरकारों को हॉर्स ट्रेडिंग से गिराने के लिए किए जा रहे प्रयासों की ओर दिलाना चाहता हूं। कोरोना महामारी के समय राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है। इस कृत्य में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा के अन्य नेता और हमारे दल के अति महत्वाकांक्षी नेता शामिल है।

इनमें से एक भंवर लाल शर्मा ने तो भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. भैरोंसिंह शेखावत की सरकार को भी विधायकों की खरीद-फरोख्त कर गिराने का प्रयास किया था। उस समय मैने मुख्य विपक्षी दल के प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते तत्कालीन राज्यपाल बलिराम भगत और प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव से मिलकर विरोध किया कि इस प्रकार खरीद-फरोख्त करके चुनी हुई सरकार को गिराना लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है।

मुझे अफसोस है कि जिस समय आम जनता के जीवन और आजीविका को बचाने की जिम्मेदारी सरकारों पर है, उस समय केंद्र में सत्ता पक्ष कोरोना प्रबंधन को छोड़कर कांग्रेस की राज्य सरकार को गिराने के षडयंत्र में मुख्य भूमिका निभा रहा है।

कोरोना काल में मध्यप्रदेश की सरकार को गिराने पर आपकी पार्टी की देशभर में बदनामी हुई थी। मुझे पता नहीं कि किस हद तक यह सब आपकी जानकारी में है अथवा आपको गुमराह किया जा रहा है। इतिहास ऐसे कृत्य में भागीदार बनने वालों को कभी माफ नहीं करेगा।

Related posts

वाहन फाइनेंसर से ई-मेल मिलने पर ही हटेगा आर सी(RC) से फाइनेंसर का नाम

admin

राजस्थान के लोगों (People of Rajasthan) को मिलेगा ‘राइट टू हेल्थ’ (right to health), गहलोत सरकार (Gehlot government) लायेगी बिल

admin

राजस्थानः स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लागू होगा रैंकिंग सिस्टम, नये सिरे से तैयार मानकों के आधार पर परफॉर्मेंस में पिछड़े तो होगी कार्रवाई

Clearnews