कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

एसएमएस अस्पताल में होगी प्लाज्मा बैंक की स्थापना

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से ज्यादा बेहतर तरीके से लड़ने के लिए प्रदेश के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापना करने की शुरूआत की जा रही है।

शर्मा ने शुक्रवार को प्लाज्मा बैंक का पोस्टर जारी करते हुए कोरोना विजेताओं से ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राजस्थान सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर अति संवेदनशील है।

इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कोरोना रिकवरी रेट को बढ़ाने और मृत्युदर को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसएमएस अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी के अप्रत्याशित परिणाम देखते हुए सरकार द्वारा राजस्थान के प्रथम प्लाज्मा बैंक की स्थापना की जा रही है।

इसलिए सभी कोरोना विजेताओं से अपील है कि वे अपना प्लाज्मा दान करें, जिससे गंभीर एवं अत्यंत गंभीर मरीजों का जीवन बचाया जा सके और प्रदेश की कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाया जा सके। उन्होंने स्लोगन दिया कि प्लाज्मा देने से नहीं होती कमजोरी, कोरोना मरीजों के लिए ये है बहुत जरूरी।

Related posts

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023: पिछले दो दिन में 26 करोड़ से अधिक और अब तक 63 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री जब्त

Clearnews

9 आईपीएस (IPS) समेत 66 पुलिस अधिकारी (police officers) व कर्मचारियों (employees) को डीजीपी डिस्क (DGP disc)

admin

राजस्थान क्रिकेट संघ कार्यकारिणी की बैठक, आरसीए स्टेडियम पर होगी चर्चा

admin