कोरोनाजयपुर

अब पीडब्ल्यूडी में कोरोना का कहर

जयपुर। लॉकडाउन हटने के बाद अब सरकारी कार्यालय कोरोना संक्रमण के केंद्र बन रहे हैं। पर्यटन विभाग, नगर निगम, स्वायत्त शासन विभाग, पुलिस मुख्यालय, सहकारिता विभाग के बाद अब कोरोना ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कार्यालय में कहर मचाना शुरू कर दिया है।

पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता ने सीएमएचओ को पत्र लिखकर कार्यालय में काम कर रहे 700 अधिकारियों-कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने को कहा है।

मुख्य अभियंता संजीव माथुर ने सीएमएचओ को लिखे पत्र में कहा है कि कार्यालय परिसर में मुख्यालय सहित 20 कार्यालय चल रहे हैं, जिसमें करीब 700 अधिकारी-कर्मचारी काम कर रहे हैं।

मंगलवार तक कार्यालय परिसर के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 2 की मौत भी हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि इनसे संपर्क में आए अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं।

इसलिए चिकित्सा विभाग कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रेंडम सैंपल लेकर जांच की व्यवस्था करे।

Related posts

स्मार्ट सिटी (Smart City) का काम बना जयपुर (Jaipur) के लिए नासूर, मरम्मत (Repair) के बावजूद टपक रहे बरामदे

admin

नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए की नयी शुरुआत

Clearnews

जयपुर जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा, आमजन को अस्पतालों में खाली बैड की उपलब्धता की जानकारी ऑनलाइन दिए जाने के निर्देश

admin