जयपुरराजनीति

दिलावर की याचिका खारिज, कोर्ट जाएगी भाजपा

जयपुर। बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों की योग्यता को लेकर भाजपा विधायक मदन दिलावर की ओर से दायर याचिका को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा खारिज करने और इसी पर हाई कोर्ट द्वारा अपील खारिज किये जाने को भाजपा फिर से कोर्ट में चुनौती देगी।

विधायक मदन दिलावर ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया है कि विधानसभाध्यक्ष ने एकतरफा कार्रवाई की है, मुझे ना तो सुना गया और ना ही उपस्थित होने के लिए नोटिस दिया गया, इसके बावजूद याचिका को निरस्त कर दिया गया।

दिलावर ने कहा कि मुझे आदेश की कॉपी चाहिए थी, लेकिन एक पेज दिया गया है। यही समझ नहीं आ रहा है कि विस्तृत आदेश की कॉपी क्यों नहीं दी जा रही है। हाईकोर्ट की ओर से बसपा विधायकों की याचिका को खारिज करने के सवाल पर दिलावर ने बताया कि याचिका को इसलिए खारिज किया गया है कि विधानसभाध्यक्ष ने इस पर सुनवाई कर ली है, हम विधिक राय लेकर दोबारा कोर्ट की शरण में जाएंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा विधानसभा अध्यक्ष ने जो तत्परता कांग्रेस के इन नाराज लोगों के प्रति दिखाई, वैसी तत्परता बसपा के विधायकों के प्रति नहीं दिखाई तो इसमें थोड़ी शंका लगती है। आज एक सामान्य सी बात थी विधायक मदन दिलावर को उनके फैसले की कॉपी देनी थी, इसके लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ी।

उन्होंने कहा कि हमारे विधिवेत्ताओं से राय मशवरा लिया जा रहा है, उसके बाद एक नई याचिका दायर की जाएगी। 2008 में एक ही केस में विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज की थी, उस समय कोई इंटरेस्टेड पार्टी नहीं थी, इसमें भी यह लगातार इससे पहले यह विधानसभा अध्यक्ष के यहां पड़ी रही थी, उसका निर्णय उसकी पूरी कॉपी आने के बाद होगा।

Related posts

हनुमानगढ़ के विभिन्न गांवों में टिड्डी प्रकोप का जिला प्रभारी सचिव ने लिया जायजा

admin

नगर निगम जयपुर हैरिटेज (Nagar Nigam Jaipur Heritage) की महापौर (Mayor) मुनेश गुर्जर के पति पर सरकारी ऑफिस के दुरुपयोग (misusing) के लगे आरोप

admin

जयपुर (Jaipur) में 1 लाख रुपए के नकली नोट (fake currency)बरामद, चार गिरफ्तार

admin