जयपुर

भाजपा अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की टीम का ऐलान

जयपुर। पिछले साल दिसंबर में निर्वाचित हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की 25 जनों की टीम का ऐलान कर दिया गया है।

इस टीम में आठ उपाध्यक्ष, चार महामंत्री, 9 मंत्री, एक मुख्य प्रवक्ता, एक कोषाध्यक्ष एक सह कोषाध्यक्ष और एक कार्यालय मंत्री बनाया गया है।

उपाध्यक्ष में सरदार अजय पाल सिंह, विधायक चंद्रकांता मेघवाल, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, पूर्व विधायक अलका सिंह गुर्जर, हेमराज मीणा, प्रसन्ना मेहता, मुकेश दाधीच, माधोराम चौधरी को बनाया गया है।

इसी तरह से विधायक मदन दिलावर, भजन लाल शर्मा, राजसमंद सांसद दिया कुमारी और पूर्व विधायक सुशील कटारा को महामंत्री बनाया गया है।

प्रदेश मंत्री में जितेंद्र गोठवाल, निवर्तमान युवा मोर्चा के अध्यक्ष अशोक सैनी, महेंद्र यादव, के.के. विश्नोई, सरवन सिंह बगड़ी, मधु कुमावत बिजेंद्र पूनियां, महेंद्र जाटव वंदना नोगिया के अलावा चौमूं विधायक रामलाल शर्मा को मुख्य प्रवक्ता बनाया है।

इसी तरह से वर्तमान कोषाध्यक्ष राजकुमार भूतड़ा को कोषाध्यक्ष और पंकज गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष राघव शर्मा को प्रदेश कार्यालय मंत्री बनाया गया है।

इसके साथ ही अनुशासन समिति की भी घोषणा की गई है, जिसमें पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, वर्तमान राज्यसभा सांसद राजकुमार वर्मा और समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष सरोज कुमारी को शामिल किया गया है।

Related posts

कोविड ग्रस्त विधायक पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

admin

नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त रुक्मणि रियार ने कार्यभार ग्रहण करने के अगले ही दिन लिया व्यवस्था का जायजा

Clearnews

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (REET-2021) के दौरान जयपुर संभाग (Jaipur division) में इंटरनेट (Internet) रहेगा बंद

admin