जयपुर

अवैध बसों के खिलाफ कार्यवाही करेगा रोडवेज

जयपुर। प्रदेशभर में अवैध बसों के संचालन के कारण रोडवेज को हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने अवैध बसों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर ली है।

रोडवेज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नवीन जैन की अध्यक्षता में आयोजित जोनल मैनेजरों की समीक्षा बैठक में अवैध बसों के कारण रोडवेज को होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अवैध बसों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग का सहयोग लिया जाए।

जैन ने जोनल मैनेजरों को कहा कि निजी बसें बिना किसी वैध अनुज्ञापत्र के रोडवेज की समय सारिणी के अनुरूप ऐसा समय तय करते हैं कि रोडवेज बसों के आगे-पीछे चले, जिससे रोडवेज को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए अनुज्ञापत्र वाली बसों को भी समय सारिणी की पालना कराना अनिवार्य है।

मुख्य प्रबंधक अपने आगार क्षेत्र में बिना अनुज्ञापत्र के अवैध रूप से संचालित और रोडवेज बसों को हानि पहुंचाने वाली बसों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। मुख्य प्रबंधक इस तरह की बसों की सूची तैयार कर रोडवेज मुख्यालय को भेजेंगे ताकि जिला प्रशासन और परिवहन विभाग को यह सूची देकर कार्यवाही कराई जा सके।

Related posts

जयपुर शहर की तीन सीटों पर फंस रहा पेंच, अभी तक प्रत्याशी तय नहीं

Clearnews

जयपुर (Jaipur) में नहीं रुक रही सोने (Gold) की तस्करी(Smuggling), एयरपोर्ट (airport) पर 200 ग्राम के सोने के दो बिस्किट (Gold Biscuits)पकड़े

admin

राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Medical and Health Minister) ने किया बूंदी जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज (under construction medical college) भूमि का निरीक्षण,निर्धारित अवधि में निर्माण पूरा करने के निर्देश

admin