खेलजयपुर

शिवराज का अध्यक्ष व उपाध्याय का सचिव बनना तय

जयपुर। शिवराज सिंह शक्तावत, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दयानंद उपाध्याय और बृजेश कुमार शर्मा का राजस्थान शूटिंगबॉल संघ का निर्विरोध अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष बनना तय है। इन पदों के लिए एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया जबकि इनके अलावा पूरी कार्यकारिणी का चुनाव भी निर्विरोध संपन्न होगा। संघ में 23 पदों में से 21 पदो के लिए केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ है इसलिए सभी का निर्विरोध रूप से निर्वाचन तय है। बाकी दो पदों उपाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए एक भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है।

चुनाव गुरूवार को संघ की साधारण सभा की बैठक में होगें। 21 पदों के अलावा दो पद चेयरमैन व मुख्य संरक्षक का एक-एक पद अलग है। अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के अलावा उपाध्यक्ष के पांच, संयुक्त सचिव के चार और सात कार्यकारिणी सदस्य के पदों के लिए चुनाव होगें।

राजस्थान शूटिंगबॉल संघ के सचिव डी एन उपाध्याय ने बताया कि सेवानितृत न्यायाधीश के सी जैन को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके द्बारा 3 अगस्त को प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया। राज्य संघ से 12 जिला संघ जिसमें अजमेर, अलवर, बीकानेर, भीलवाडा, चुरू, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड, नागौर, सीकर, टोंक शामिल है, जो खेल अधिनियम 2005 के अंतर्गत रजिस्टर्ड है। राज्य संघ से संबंद्ब जालौर, श्रीगंगानगर और उदयपुर जिला संघ की पंजीयन कार्यवाही प्रकियाधीन है। लेकिन इन जिलों को निर्वाचन प्रकिया में शामिल नहीं किया गया है।

चुनावों में शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी सचिव अजीत नागर, कोषाध्यक्ष श्यामवीर सिंह और राजस्थान राज्य ओलंपिक संध के महासचिव अरूण सारस्वत को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

Related posts

स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर जयपुर ग्रेटर महापौर-आयुक्त आमने-सामने, महापौर की धमकी-रैंकिंग गिरी तो अधिकारियों के खिलाफ करूंगी शिकायत, बीवीजी को नहीं होगा भुगतान

admin

कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना (Coonoor helicopter crash) के अंतिम वीर (last hero) ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह भी नहीं रहे (no more), आज सुबह ली अंतिम सांस

admin

राजस्थान में खान विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 350 करोड़ रुपए का अधिक राजस्व अर्जित, खनिज खोज व खनन गतिविधियों को दी जा रही है गति

admin