जयपुरटेक्नोलॉजी

फोन टेपिंग की अफवाह फैलाने वालों की होगी जांच

जयपुर। महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ठहरे आधा दर्जन विधायकों के फोन टेपिंग की अफवाह फैलाने के संबंध में साइबर थाने में मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सिंह ने जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को इस संबंध में तत्काल जांच की कार्रवाई पूरी कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। सिंह ने स्पष्ट किया कि राजस्थान पुलिस की किसी भी यूनिट द्वारा किसी भी विधायक या सांसद की टेपिंग न तो पूर्व में की गई और न ही वर्तमान में की जा रही है। इंटरकॉम से हुई बातचीत को रिकार्ड करने का आरोप भी झूंठा है।

राजस्थान पुलिस हमेशा आपराधिक कृत्य रोकने का कार्य करती है और अवैधानिक टेपिंग एक आपराधिक कृत्य है। उल्लेखनीय है कि सोश्यल मीडिया पर भ्रम फैलाने के लिए एक सूचना प्रसारित की जा रही है कि जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ठहरे आधा दर्जन विधायकों के फोन अवैधानिक तरीके से टेप किए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह इन आधारहीन सूचनाओं पर ध्यान नहीं दें।

Related posts

दूसरे राज्यों (other states) में संक्रमण (infection) को देखते हुए निरंतर सतर्कता बनाए रखें : गहलोत

admin

राजस्थान में शहरी क्षेत्र (urban area) के युवाओं को स्वरोजगार (self employment) के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड (Indira Gandhi City Credit card) योजना लागू

admin

30 अप्रेल से मसालों की खुशबू से महकेगा जेकेके, 9 मई तक होगा मसाला मेला आयोजित

admin