कोरोनाजयपुरपर्यावरण

स्वतंत्रता दिवस पर विश्वविद्यालयों में लगाए जाएंगे 88 हजार पौधे

जयपुर। राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने प्रदेश के सभी कुलपतियों को निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण के बाद विश्वविद्यालयों के परिसरों में वृक्षारोपण किया जाए। इस कार्य में कोविड-19 के दौरान अपनाई जाने वाली सामाजिक दूरी व अन्य मेडिकल एडवाइजरी का पूर्णत: पालन किया जाए।

इस कार्य में कुलपति, उनके सचिवालय के अधिकारी, स्थाई प्राध्यापकगण व कर्मचारियों को हिस्सा लेना होगा और प्रत्येक व्यक्ति दो पौधे लगाए। मिश्र ने कुलपतियों को भेजे पत्र में कहा है कि वृक्षारोपण के बाद पौधों की देखभाल का पूरा ध्यान भी रखा जाए।

वृक्षारोपण और उसके बाद पौधों की सार-संभाल के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक समिति का गठन किया जए, जिसमें रजिस्ट्रार, वित्त नियंत्रक व एक प्राध्यापक सदस्य होंगे। इसी समिति के निर्देशन में यह कार्य किया जाएगा। समिति वन विभाग से राजकीय दरों पर पौधे व ट्री गार्ड क्रय करेगी।

स्वतंत्रता दिवस पर सभी विश्वविद्यालयों के परिसरों में 88 हजार एक सौ 51 पौधे लगाए जाएंगे। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय के परिसरों के अनुसार कुलपतियों को पौधे लगाने की संख्या भी आवंटित की है। राजस्थान विश्वविद्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 1500-1500 पौधे लगाए जाएंगे।

इसी प्रकार जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में 11900, कोटा विश्वविद्यालय में 20 हजार, गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय में 14,450, पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में 5100 और श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में 12500 पौधे लगाए जाएंगे। इसी प्रकार अन्य विश्वविद्यालयों में भी पौधारोपण किया जाएगा।

Related posts

सीमा सुरक्षा बल की साहसी महिला कार्मिकों की मोटर साईकिल यात्रा को जयपुर में हरी झंडी दिखाई

admin

आमागढ़ प्रकरण (Aamagarh Fort Temple Case) पर सियासत तेज, सांसद किरोड़ीलाल (MP Kirodi Lal) ने रैली निकाल पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, कहा कांग्रेस फैलाना चाहती है सामाजिक विद्वेश

admin

राजस्थान की बाघिन टी-111 के सेलिब्रिटी शावकों का हुआ नामकरण, चिरंजीवी, चिरायु एवं अवनी रखे गये शावकों के नाम

Clearnews