जयपुरजोधपुर

जोधपुर भील परिवार के साथ हुई घटना का सच सामने लाया जाएगा

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार सुबह जोधपुर पहुंचे और गंगाणा के पास अलकोसर नगर भील बस्ती में बीते दिनों पाक विस्थापित भील परिवार के 11 लोगों की मौत की घटना पर शोक व्यक्त किया।

गहलोत ने कहा कि इस ह्रदय विदारक घटना की पुलिस जांच कर रही है। लोग जैसी भी जांच चाहेंगे, वैसी ही जांच होगी और सच्चाई सामने लाई जाएगी। पाक विस्थापित पाक छोड़कर भारत आए हैं। वहाँ तकलीफ हुई तभी आए हैं। मैं चाहूंगा कि वह यहाँ सुख से रहें और फले-फूले।

राज्य सरकार पाक विस्थापितों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और लगातार केंद्र सरकार से इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी घटना को दुखद बताया। सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा, डॉ. दलजीत राम और राजकुमार भील ने घटना की जांच व पाक विस्थापितों की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

महिला नर्स का वीडियो वायरल

इस बीच मृतक महिला नर्स का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसने पूरे परिवार को इंजेक्शन लगाया था। वीडियों में महिला ने कुछ लोगों द्वारा उनके परिवार को प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने इसके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं मिली। यदि प्रशासन पहले ही चेत जाता तो शायद इस परिवार के 11 सदस्यों की इतनी दुखद मौत नहीं होती।

Related posts

पत्रकार की कलम में ऐसी धार हो, जिससे जरूरतमंद लोगों का भला हो: सांसद जौनापुरिया

admin

1971 के युद्ध (1971 War) में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत के विजय दिवस (India’s victory day) को सालभर अभियान (year-long campaign) की तरह चलायेगी कांग्रेस (Congress)

admin

एनसीबी के छापों के बाद कॉमेडियन भारती पति हर्ष के साथ हिरासत में

admin