जयपुरराजनीति

विश्वेंद्र सिंह, भंवरलाल शर्मा का निलंबन खत्म

जयपुर। विधानसभा सत्र से पूर्व कांग्रेस की ओर से पायलट गुट में शामिल रहे पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और विधायक भंवरलाल शर्मा का निलंबन वापस ले लिया है व उनकी कांग्रेस में प्राथमिक सदस्यता बहाल कर दी गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बाद में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

पायलट गुट के राजस्थान से बाहर जाने के कारण प्रदेश में सरकार के सामने सियासी संकट खड़ा हो गया था। इसी बीच 17 जुलाई को दोनों का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने विश्वेंद्र और भंवरलल को पार्टी से निलंबित कर दिया था। इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ भी पार्टी की ओर से निलंबन की कार्रवाई की गई थी और इन्हें पदों से हटा दिया गया था।

सचिन पायलट की कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से वार्ता के तहत किसी भी विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की सहमति बनी थी। जिसके चलते सत्र से एक दिन पूर्व इन दोनों विधायकों का निलंबन वापस लिया गया।

Related posts

कीमत का दस फीसदी दो, गृह प्रवेश करो

admin

राजस्थान में भाजपा के बहुचर्चित नेता किरोड़ी लाल मीणा ने करवा चौथ पर दिया पत्नी को विशेष उपहार और आमजन को भी दिया संदेश

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में फसलों में खराबे (crop damage) से प्रभावित किसानों (Farmers) को जल्द मिलेगी सहायता (help)

admin