जयपुर

पुलिस, जेल, होमगार्ड कार्मिकों को मिलेगा वर्दी एवं किट भत्ता

जयपुर। प्रदेश में पुलिस, जेल और होमगार्ड विभाग के स्थाई कार्मिकों को अब वर्दी और किट भत्ते के रूप में प्रतिवर्ष एकमुश्त 7 हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इस मंजूरी से पुलिस विभाग के कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक के 86,487 कार्मिक, होमगार्ड विभाग के कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल तक के 422 और जेल विभाग के प्रहरी से लेकर उप कारापाल तक के 3712 सहित कुल 90,621 कार्मिकों को लाभ मिलेगा।

इससे राजकोष पर करीब 63 करोड़ 43 लाख रुपए का वित्तीय भार आएगा। गहलोत ने गृह विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में विगत वर्ष पुलिस, जेल और होमगार्ड विभाग के कार्मिकों को एकमुश्त 7 हजार रुपए वर्दी एवं किट भत्ता देने की घोषणा की थी।

Related posts

राजस्थानः लैब टेक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर के 2751 अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश जारी

Clearnews

ग्राम पंचायत (Village Panchayat) स्तर तक की जरूरतों को देखते हुए युवाओं (youth) को मिले स्किल डवलपमेंट (skill development) ट्रेनिंग-गहलोत

admin

रीट परीक्षा (REET Exam) में गड़बड़ी, भाजपा (BJP) ने की डोटासरा (Dotasara) के इस्तीफे की मांग

admin