जयपुर

पुलिस, जेल, होमगार्ड कार्मिकों को मिलेगा वर्दी एवं किट भत्ता

जयपुर। प्रदेश में पुलिस, जेल और होमगार्ड विभाग के स्थाई कार्मिकों को अब वर्दी और किट भत्ते के रूप में प्रतिवर्ष एकमुश्त 7 हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इस मंजूरी से पुलिस विभाग के कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक के 86,487 कार्मिक, होमगार्ड विभाग के कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल तक के 422 और जेल विभाग के प्रहरी से लेकर उप कारापाल तक के 3712 सहित कुल 90,621 कार्मिकों को लाभ मिलेगा।

इससे राजकोष पर करीब 63 करोड़ 43 लाख रुपए का वित्तीय भार आएगा। गहलोत ने गृह विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में विगत वर्ष पुलिस, जेल और होमगार्ड विभाग के कार्मिकों को एकमुश्त 7 हजार रुपए वर्दी एवं किट भत्ता देने की घोषणा की थी।

Related posts

महंगी बिजली (expensive electricity) को लेकर विधानसभा (assembly) में भाजपा (BJP) ने सरकार को घेरा

admin

राज्य की नई पर्यटन नीति को मंजूरी

admin

अजमेर (Ajmer) में प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री (plastic pipe factory) में लगी भीषण आग (fire), लाखों का माल जलकर राख

admin