जयपुर

पुलिस, जेल, होमगार्ड कार्मिकों को मिलेगा वर्दी एवं किट भत्ता

जयपुर। प्रदेश में पुलिस, जेल और होमगार्ड विभाग के स्थाई कार्मिकों को अब वर्दी और किट भत्ते के रूप में प्रतिवर्ष एकमुश्त 7 हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इस मंजूरी से पुलिस विभाग के कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक के 86,487 कार्मिक, होमगार्ड विभाग के कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल तक के 422 और जेल विभाग के प्रहरी से लेकर उप कारापाल तक के 3712 सहित कुल 90,621 कार्मिकों को लाभ मिलेगा।

इससे राजकोष पर करीब 63 करोड़ 43 लाख रुपए का वित्तीय भार आएगा। गहलोत ने गृह विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में विगत वर्ष पुलिस, जेल और होमगार्ड विभाग के कार्मिकों को एकमुश्त 7 हजार रुपए वर्दी एवं किट भत्ता देने की घोषणा की थी।

Related posts

राजस्थान के 15 जिलों के 2588 गांव अभावग्रस्त घोषित

Clearnews

भारतीय जनता पार्टी (BJP) देशभर (All over Country) में निकालेगी जन आशीर्वाद यात्रा, राजस्थान में केन्द्रीय मंत्री (Union Minister) भूपेन्द्र यादव को सौंपी जिम्मेदारी

admin

भिक्षावृत्ति मुक्त (Beggary free) बनेगा जयपुर, 7 सितम्बर से रेस्क्यू अभियान(Rescue campaign)

admin