जयपुर

रोडवेज चलाएगा 250 बसें

जयपुर। राजस्थान पथ परिवहन निगम लोगों की मांग पर लगातार अपनी बस सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। इसी क्रम में 24 अगस्त से निगम ने 250 नई बसों को चलाने के लिए मार्गों का चयन किया है।

निगम के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि रोडवेज एक्सप्रेस बस सेवाओं के लिए नए मार्गों का चयन कर 250 अन्य बसें चलाने का प्रयास कर रहा है। सोमवार से जोधपुर जोन में 32, कोटा में 27, सीकर में 19, उदयपुर में 26, जयपुर में 25, अजमेर में 36, भरतपुर में 32, बीकानेर में 23 बसें संचालित करने के प्रयास हो रहे हैं।

सोमवार से संचालित होने वाली बसों की समय सारिणी और ऑनलाइन टिकट 21 अगस्त से राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएंगी। ऑनलाइन बुकिंग पर यात्रियों को 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ दिया जाएगा।

बस स्टैंड के टिकट काउंटर या बस में परिचालक से भी इन बसों के टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं। कोरोना गाइडलाइन के कारण बस में सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जाएंगी। यात्रा के समय यात्रियों को मास्क पहनना और सैनेटाइजर साथ रखना अनिवार्य होगा।

Related posts

प्रोटोकॉल पालना से ही कोरोना होगा काबू

admin

राजस्थान की कला, शिल्प, संस्कृति (Art, craft, culture of Rajasthan) पर आधारित डाक विभाग के आवरण जारी, राज्यपाल (Governor) मिश्र ने जारी किए आठ विशेष डाक आवरण (special postal covers)

admin

अलवर में तीन व्याख्याता 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

admin