जयपुर

इंदिरा रसोई पर फुटफॉल बढ़ाने की कवायद शुरू

दो दिनों में कम ही लोग पहुंचे खाना खाने

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को गरीब लोगों को आठ रुपए में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रदेशभर में 325 इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया था, लेकिन लगता है कि अभी कम लोग ही इन रसाईयों तक पहुंच पाए हैं।

तभी तो इन रसोईयों पर फुटफॉल बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। एलएसजी के शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने शनिवार को जयपुर में शुरू की गई इंदिरा रसोईयों का दौरा किया। उन्हें वहां पर कम लोगों के पहुंचने की जानकारी मिली।

ऐसे में शासन सचिव की ओर से कहा गया कि रसाईयों पर आधारभूत सुविधाएं पूरी की जाए और व्यक्तिगत प्रयासों से रसोई के कैचमेंट एरिया में लाभान्वित लोगों की संख्या बढ़ाएं। इसी के बाद से इन रसोईयों का संचालन कर रहे जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज ने सभी जोन उपायुक्तकों को निर्देशित किया है कि वह खुद सोमवार को अपने-अपने जोन में स्थापित रसोईयों का निरीक्षण करें और उन्हें दिए जा रहे बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर शाम 4 बजे तक ईसी हॉल में आयोजित बैठक में शामिल होएं।

निरीक्षण के लिए लगाएं अधिकारी सभी जोन उपायुक्तों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि वह अपने जोन में एक नोडल अधिकारी को नियुक्त करे, जो प्रतिदिन रसोई का विजिट करे और रसोई के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई करे।

इन बिंदुओं पर तैयार होगी रिपोर्ट

1. 20 से 23 तारीख तक प्रतिदिन प्रतिसमय भोजन करने वालों की संख्या

2. मौके पर फ्रिज, वॉटर कूलर, रोटी व सब्जी वार्मर की क्रियाशीलता

3. हाथ धोने और बर्तन धोने के लिए उपयुक्त स्थान की स्थिति

4. रसोई के सामान को सुरक्षित रखने के लिए उपयुक्त स्थान की स्थिति

5. संचालनकर्ता संस्था, नागरिकों से वार्ता कर लाभान्वितों की संख्या बढ़ाने के सुझाव

6. रसोई के आस-पास के क्षेत्र में बोर्ड, होर्डिंग, बैनर, पैम्फलेट के लिए स्थान का चयन

7. रसोई के विस्तार या स्थान परिवर्तन की विस्तृत कार्ययोजना

8. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंडों पर अनाउंसमेंट के जरिए रसोई के प्रचार की व्यवस्था

9. रसोई के आस-पास व्यापारिक संगठनों, ऑटो, रिक्शा यूनियनों, स्वयंसेवी संस्थाओं से चर्चा कर बेहतर संचालन के सुझाव

10. रसोई के अंदर-बाहर सफाई, कचरा पात्र और कचरा निस्तारण की व्यवस्था

11. रसोई के लोकेशन को गूगल मैप पर प्लांटिंग कराने व मार्ग सूचक बोर्ड लगाने

12. लाभान्वितों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की कोई योजना

13. प्रत्येक रसोई स्थल पर राज्य हैल्पलाइन का टोल फ्री नंबर का प्रदर्शन

14. प्रत्येक रसोई स्थल पर शिकायत, सुझाव पेटी की व्यवस्था

15. रसोई के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा यथोचित मॉनीटरिंग

Related posts

पिंकसिटी प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न

admin

वस्त्र-2020 में छाएंगे मास्क, मेडिकल सूट्स

admin

डॉक्टर्स डे’ (Doctor’s day) पर चिकित्सा मंत्री (Minister Medical and Health) ने चिकित्सकों (Doctors) की सेवाओं के लिए दिया धन्यवाद, जताया आभार

admin