खेलजयपुर

प्रदेश के पहले अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी इरफ़ान अली गौड़ का निधन

जयपुर। राजस्थान के पहले अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी, राज्य हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष व सीकर ज़िला हैंडबॉल संघ के सचिव इरफ़ान अली गौड़ का आज दोपहर निधन हो गया। वे बास्केटबॉल के भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे थे और चार साल पहले रेल्वे से रिटायर हुए थे।

इरफ़ान अली गौड़ के निधन से हैंडबॉल परिवार स्तब्ध है। उनके निधन पर भारतीय हैंडबॉल महासंघ के महासचिव आनन्देश्वर पांडे ने गहरा दुख: व्यक्त करते कहा की मैंने एक बहुत अच्छा दोस्त खो दिया। मेरी इरफ़ान से लगभग 40 साल से दोस्ती थी। मैं जब भी किसी टूर्नामेंट के सिलसिले में जयपुर आता था। वो मुझसे मिलने ज़रूर आते थे।

राज्य हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष व विधायक जैसलमेर रूपाराम धनदेव ने इस अवसर पर कहा कि इरफ़ान अली की कमी हैंडबॉल परिवार को हमेशा खलेगी। वे मुझे हमेशा मार्गदर्शन देते रहते थे। और जब भी बात या मुलाक़ात होती थी, हमेशा खेल की प्रगति और विकास पर बात करते थे। उनकी याद को चिरस्ताई बनाए रखने के लिए राज्य सब जूनियर प्रतियोगिता के बालक वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार इरफ़ान अली गौड़ के नाम से दिया जाएगा।

राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने कहा कि इरफ़ान अली हमेशा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्तोत्र रहेंगे। वे खिलाड़ियों के बीच ही रहना पसंद करते थे। वे हमेशा राज्य हैंडबॉल संघ की बैठकों में भी खिलाड़ियों से सबंधित मुद्दों पर ही प्रकाश डालते थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।

राज्य हैंडबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर सर्वेश शरण जोशी, उपाध्यक्ष डॉक्टर विकास जेफ़ एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों एवं ज़िला संघों के पदाधिकारियों ने भी इरफ़ान अली गौड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Related posts

नंदी गौशालाए (cowshed) खोलने में गौ भक्त (cow devotees) आगे आए

admin

जयपुर सहित छह शहरों की प्राधिकरण/न्यासभूमि पर 24 सौ मिलियन टन बेशकीमती खनिज भण्डार

admin

हार्ट, किडनी, मोटापा, डायबिटीज जैसी बीमारियों से बचने के दिए टिप्स

admin