जयपुरस्वास्थ्य

21 शहरों के 50 पार्कों में स्थापित होंगे ओपन जिम

जयपुर। आवासन मंडल प्रदेश के 21 शहरों के 50 पार्कों में ओपन जिम बनाने जा रहा है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘स्वस्थ राजस्थान’ के सपने को पूरा करने के लिए राजस्थान आवासन मंडल यह जिम स्थापित करेगा। मंडल द्वारा इन जिमों में इक्यूपमेंट आपूर्ति के लिए 1 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि के कार्यादेश जारी कर दिए हैं।

उन्होंने बताया कि ये जिम मंडल के स्वामित्व वाले पार्कों में खोले जाएंगे। इन जिमों के खुलने से मंडल की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए वर्कआउट करने के लिए एक उचित जगह मिलेगी।

ओपन जिम में स्काय वॉकर, लेग प्रेस, सिट अप बोर्ड, रोवर, सर्फ बोर्ड, एयर वॉकर, ट्रिपल हिप ट्विस्टर, चेस्ट प्रेस कम सिटेड पुल्लर, मल्टी फंक्शनल ट्रेनर, शोल्डर बिल्डर, साईकिल, एवं इन्स्ट्रक्शन बोर्ड आदि स्थापित किए जाएंगे।

आवासन आयुक्त ने बताया कि ये ओपन जिम प्रदेश के भिवाडी-3, अलवर-2, अजमेर-4, सीकर-1, प्रताप नगर, जयपुर-5, इन्दिरा गांधी नगर, जयपुर-5, मानसरोवर, जयपुर-5, केबीएस, जोधपुर-5, कोटा-4, दौसा-1, ब्यावर-2, भीलवाड़ा-1, बांसवाड़ा-1, उदयपुर-4, फ लौदी-1, आबू रोड-1, पिंडवाड़ा, सिरोही-1, परतापुर, डुंगरपूर-1, गुलाबपुरा, भीलवाड़ा-1, चित्तौडगढ-1 एवं बड़ी सादडी, चित्तौडग़ढ-1 में स्थापित की जाएगी।

Related posts

राजस्थान सरकार उठाएगी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च – गहलोत

admin

राजस्थान विधानसभा उपचुनावः 7 विधानसभा क्षेत्रों में 3,193 मतदाता करेंगे घर से मतदान, होम वोटिंग के लिए मतदान 4 नवम्बर से 10 नवम्बर तक होगा

Clearnews

राजस्थान की हर जेल में कैदियों को दिया जायेगा कौशल प्रशिक्षण

admin