जयपुरशिक्षा

फाइनल ईयर परीक्षा का टाइम टेबल घोषित

जयपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सिफारिशों के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय ने आज फाइनल ईयर का परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय की ये परीक्षाएं 18 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित होंगी।

विवि के कार्यवाहक कुलपति जेपी यादव ने नए कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन को कार्यभार सौंपने से पहले टाइम टेबल को मंजूरी दे दी। विवि की परीक्षा प्रतिदिन तीन पारियों में आयोजित होगी। सभी विषयों का पेपर 2 घंटों का होगा। परीक्षा रोजाना सुबह 8 से 10 बजे तक,  दोपहर 12 से 2 तक और शाम को 4 से 6 बजे तकआयोजित होगी।

विवि ने बताया है कि प्रत्येक पेपर में विद्यार्थियों को तीन सवालों का जवाब देना होगा। इस साल सेक्शन वाइज प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य नहीं होगा, यानी विद्यार्थी चाहें तो सभी तीन प्रश्न एक या दो सेक्शन से कर सकते हैं।

Related posts

जैसलमेर में बिजली के तारों से टकराई यात्रियों से भरी बस, 3 लोगों की मौके पर ही मौत, 6 घायल

admin

भारतीय जनता पार्टी (BJP) देशभर (All over Country) में निकालेगी जन आशीर्वाद यात्रा, राजस्थान में केन्द्रीय मंत्री (Union Minister) भूपेन्द्र यादव को सौंपी जिम्मेदारी

admin

राजस्थान में हज – 2025 के लिए राज्य के सभी आवेदक चयनित

Clearnews